Pune Navale Bridge Accident | नवले ब्रिज हादसा: ट्रक ड्राइवर, मालिक और क्लीनर पर सिंहगढ़ थाने में केस दर्ज

Pune Navale Bridge Accident | Pune Navale Bridge Accident: Case Filed Against Truck Driver, Owner and Cleaner at Sinhgad Police Station

पुणे : Pune Navale Bridge Accident | नवले ब्रिज पर हुए भीषण हादसे के मामले में सिंहगढ़ पुलिस थाने में ट्रक चालक, मालिक और क्लीनर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत जबकि 20 लोग घायल हुए।

आरोपी विवरण:
ट्रक नंबर – RJ 14 GJ 1302

रुस्तुम रिदार खान, उम्र 35, पेशा – ड्राइवर, निवासी किरवारी, तहसील हसोली, किसनगढ़, जिला खेरतल, राजस्थान (मृत)

मुस्ताक हनीफ खान, उम्र 31, पेशा – क्लीनर, निवासी मनापुरी, तहसील रामगढ़, जिला अलवर, राजस्थान (मृत)

ताहिर नसीर खान, उम्र 45, निवासी माचा, तहसील किसनगढ़, जिला अलवर, राजस्थान