Hinjewadi Pune Accident News | पुणे: हिंजवड़ी आईटी पार्क क्षेत्र में डंपर की टक्कर से 20 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत

Hinjewadi Pune Accident News | Young Woman Crushed to Death by Dumper Near Hinjawadi IT Park; Locals Demand Strict Action

पुणे : Hinjewadi Pune Accident News | हिंजवड़ी आईटी पार्क इलाके में आज दोपहर एक डंपर ट्रक ने फिर एक मासूम युवती की जान ले ली। पुनावडे रोड स्थित लाइफ रिपब्लिक सोसायटी के सामने दोपहर लगभग 2 बजे डंपर चालक ने 20 वर्षीय तन्वी सिद्धेश्वर साखरे को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने डंपर चालक को पकड़कर हिंजवड़ी पुलिस के हवाले किया। इलाके में डंपर ट्रकों की लापरवाह और अवैध वाहतुकी के कारण नागरिकों में भारी नाराज़गी है। आईटी पार्क, मान और मारुंजी क्षेत्रों में वाढते हादसों को देखते हुए, नागरिकों ने पिंपरी-चिंचवड़ ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की है।