Pune Crime News | पुणे : सरगना सहित तीन गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए 4 देसी पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस
पुणे : Pune Crime News | विरोधी गैंग के हमले के डर से मध्यप्रदेश से पिस्टल लाकर घूम रहे एक सरगना सहित तीन लोगों को कालेपडाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 4 देसी पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में आशिफ सबीरखा तेली (21, निवासी सय्यदनगर, हडपसर), यश सुभाष मदने (20, निवासी भीमरत्ननगर, कसबा, बारामती) और प्रथमेश संदीप लोंढे (24, निवासी वडगाव निंबाळकर, नीरा रोड, बारामती) शामिल हैं। प्रथमेश लोंढे पर पहले से ही हत्या का मामला दर्ज है, जबकि यश मदने के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज है। आशिफ तेली पर आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज है।
आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त ने अवैध धंधे और हथियार रखने वाले आरोपियों पर कारवाई के आदेश दिए थे। इसी दौरान पुलिस जवान शाहिद शेख और दाऊद सय्यद को सूचना मिली कि रिकॉर्डेड अपराधी आशिफ शेख अपने दो साथियों के साथ महमंदवाड़ी पालखी रोड के पास रुका है और उनके पास हथियार हो सकते हैं।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों को घेरकर पकड़ा। तलाशी लेने पर ₹2.42 लाख मूल्य के 4 पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस मिले। कालेपडाल पुलिस स्टेशन में इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि विरोधी गैंग के हमले से बचने के लिए वे हथियार मध्यप्रदेश से लेकर आए थे। यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त डॉ. राजकुमार शिंदे, सहायक पुलिस आयुक्त धन्यकुमार गोडसे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मानसिंग पाटिल तथा अन्य अधिकारियों की टीम ने की।
