Pune Crime News | पुणे : श्वेतांग निकाळजे सहित चार पर आरोप दर्ज; 39 वर्षीय युवक को जान से मारने की धमकी

Pune Crime News | Case Registered Against Shwetang Nikhalje and Three Others; 39-Year-Old Man Threatened With Murder

पुणे : Pune Crime News |  जान से मारने की धमकी और वसूली के मामले में कुख्यात श्वेतांग निकाळजे और उसके तीन साथियों के खिलाफ भारती विद्यापीठ पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। आंबेगांव पठार के 31 वर्षीय युवक की शिकायत के बाद श्वेतांग निकाळजे, रोमियो कांबले, ओम गायकर (भीमनगर) और स्वप्नील कांबले (धायरी) पर एफआईआर दर्ज की गई।

आरोपियों ने 8 अक्टूबर को शिकायतकर्ता को धमकाकर भोर इलाके में ले जाकर निकाळजे ने दो पिस्तौल निकालकर गोली मारने की धमकी दी। बाद में शिवाजीनगर में भी कोयता दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।