Pune Crime News | पुणे: आंदेकर गैंग के कुख्यात गुंडे कृष्णा, अभिषेक और शिवराज आंदेकर की पुलिस ने निकाली परेड; घर की तलाशी के बहाने नाना पेठ और गणेश पेठ में घुमाया
पुणे: Pune Crime News | बंडु आंदेकर गैंग के कुख्यात गुंडों की पुलिस ने उनके घर के परिसर में परेड निकाली। गैंग का खौफ कम करने के लिए पुलिस ने घर की तलाशी का बहाना बनाकर इन बदमाशों को पूरे इलाके में घुमाया।
कृष्णराज उर्फ कृष्णा आंदेकर, अभिषेक आंदेकर और शिवराज आंदेकर को पुलिस कस्टडी प्राप्त हुई है। आयुष कोमकर हत्या प्रकरण में उन पर मोक्का के तहत कार्रवाई की गई है और इस केस की जांच सहायक पुलिस आयुक्त अनुजा देशमाने को सौंपी गई है।
इन तीनों आरोपियों के घर की तलाशी जांच के लिए आवश्यक थी। इसलिए पुलिस ने इन्हें नाना पेठ और गणेश पेठ जैसे उन क्षेत्रों में घुमाया जहाँ इनकी दहशत थी। इस दौरान पुलिस उपायुक्त ऋषिकेश रावले, सहायक पुलिस आयुक्त अनुजा देशमाने समेत भारी पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया था। दो दिन पहले यह कार्रवाई हुई, जिसके बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
