Pune Crime News | पुणे में कुख्यात टिपू पठाण पर फिर लगा MCOCA, 25 गंभीर मामलों के बाद बड़ी कार्रवाई
पुणे : Pune Crime News | पुणे के हड़पसर, सय्यदनगर और कालेपड़ल इलाके में आतंक फैलाने वाले कुख्यात अपराधी रिज़वान उर्फ़ टिपू पठान पर एक और बार MCOCA के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी और दहशत फैलाने जैसे 25 गंभीर मामले दर्ज हैं। (Tipu Pathan Gang)
पुलिस के अनुसार, पठान और उसके साथियों ने सय्यदनगर में कब्जा कर एक शेड बनाया और उसे किराए पर देकर जबरन वसूली की। शिकायत करने पर पीड़ित से 25 लाख की फिरौती मांगी गई और जान से मारने की धमकी दी गई।
कालेपड़ल पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक मानसिंग पाटिल ने MCOCA का प्रस्ताव तैयार किया, जिसे जांच के बाद मंजूरी मिली।
पठान के डर से लोग शिकायत करने से भी घबराते थे।
