Pune Crime News | पुणे: युवक को पिस्टल दिखाकर धमकाने वाला कुख्यात आरोपी गिरफ्तार, 2 पिस्टल बरामद

Pune Crime News | Pune: Criminal Arrested After Threatening Victim at Gunpoint, 2 Pistols Seized

पुणे: पुणे के भारती विद्यापीठ पुलिस ने कुख्यात अपराधी श्वेतांग भास्कर निकाळजे (Shwetang Nikalje) को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने युवक को अगवा कर सिर पर पिस्टल रखकर धमकाया और कहा –
“किस पिस्टल से गोली मारूं?”

पुलिस ने कार्रवाई में आरोपी के पास से 2 पिस्टल और वारदात में इस्तेमाल की गई कार जब्त की है।

शिकायतकर्ता शिवा धनराज मुत्याल ने बताया कि उनका और आरोपी का मोबाइल टावर का कॉन्ट्रैक्ट था। पैसों के विवाद में, शादी के दिन आरोपी ने दो साथियों के साथ उनका अपहरण किया, उन्हें भोर रोड पर ले गया और बंदूक की नोक पर धमकाया।

श्वेतांग निकाळजे पर पहले से हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने जैसी गंभीर धाराओं में कई केस दर्ज हैं।

पुलिस ने गुप्त जानकारी पर आरोपी श्वेतांग निकाळजे और ओम गायकवाड को गिरफ्तार किया।

मामले में जांच जारी है।