Pune Police News | पुणे पुलिस ने 21 पिस्तौल और भारी गोला-बारूद किया बरामद
पुणे: Pune Police News | पुणे पुलिस ने मध्यप्रदेश में अवैध हथियार कारखानों पर छापा, 36 हिरासत में 21 पिस्तौल और भारी गोला-बारूद बरामद
पुणे पुलिस ने डीसीपी सोमया मुंडे के नेतृत्व में 105 सदस्यों की टीम के साथ मध्यप्रदेश के उमरटी गांव में अवैध हथियार फैक्ट्रियों पर बड़ी कार्रवाई की। इस अभियान में 36 लोगों को हिरासत में लिया गया है और 21 पिस्तौल सहित बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए। छापे के दौरान हथियार बनाने वाली लगभग 50 भट्टियाँ मौके पर नष्ट की गईं। यह कार्रवाई ड्रोन सर्वे, मोबाइल सर्विलांस और विशेष टीमों की मदद से की गई। गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ जारी है।
