Pune Police News | पुणे: पुलिस जवान सुशांत रणवरे फिर बने देवदूत, हृदयगति रुकने से व्यक्ति की जान बचाई

Pune Police News | Pune: Police Constable Sushant Ranavare Turns Saviour Again – Saves Man Suffering Cardiac Arrest in Yerwada

पुणे: पुणे में पुलिस कांस्टेबल सुशांत काशीनाथ रणवरे ने एक बार फिर इंसानियत की मिसाल पेश की। येरवडा में बस स्टॉप के पास एक व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आया। रणवरे ने तुरंत गाड़ी रोककर सीपीआर दिया और उसे अस्पताल पहुँचाया। समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई।

https://www.instagram.com/p/DReP0YLidOf/?hl=en

इससे पहले भी 9 नवंबर को बाणेर में हार्ट अटैक से पीड़ित एक व्यक्ति का जीवन रणवरे ने ही बचाया था। उनके इस साहसी कदम की चारों ओर सराहना हो रही है।

You may have missed