Beed Accident News | अजित पवार के काफिले की गाड़ी से टक्कर, इलाज के दौरान महिला की मौत
बीड : Beed Accident News | उपमुख्यमंत्री अजित पवार के काफिले में शामिल फायर ब्रिगेड की गाड़ी से टक्कर लगने के बाद गंभीर रूप से घायल हुई कुसुम विष्णु सुधे (30) की मंगलवार (25 नवंबर) को इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
घटना 22 नवंबर को तेलगांव–धारूर हाईवे पर धुनकवड फाटा के पास हुई, जब उपमुख्यमंत्री परतूर से औसा की सभा के लिए जा रहे थे।
इस दुर्घटना में कुसुम सुधे के पति विष्णु सुधे, और उनकी दो बेटियां रागिनी (9) व अक्षरा (6) भी गंभीर रूप से घायल हुई थीं। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह नष्ट हो गई।
घायल परिवार को पहले धारूर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, इसके बाद स्थिति गंभीर होने पर लातूर के सह्याद्री अस्पताल में शिफ्ट किया गया।
कड़ी कोशिशों के बावजूद कुसुम सुधे ने दम तोड़ दिया। इलाके में शोक की लहर है।
