Anti-Encroachment Action Near Pavana Dam | पुणे: पवना डैम क्षेत्र में 5 बंगलों पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई

Anti-Encroachment Action Near Pavana Dam | Pune: Anti-Encroachment Action on Five Bungalows Near Pavana Dam

पुणे : Anti-Encroachment Action Near Pavana Dam |  जलसंपदा विभाग की संरक्षित भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को हटाने के लिए पवना डैम क्षेत्र में कार्रवाई की गई। पहले चरण में पाँच बंगलों पर अतिक्रमण हटाने का काम किया गया।

https://www.instagram.com/p/DRSKxPaDjkk

कार्रवाई से पहले सभी मालिकों को नोटिस जारी कर अपनी-अपनी वस्तुएँ बाहर निकालने के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद कार्रवाई शुरू होने से पहले सामान बाहर निकाल लिया गया था।

इस दौरान विभाग के उपविभागीय अधिकारी मानिक शिंदे, शाखा अभियंता रजनीश बारिया और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

विभाग ने स्पष्ट किया है कि बाढ़रेखा के नीचे आने वाले सभी अवैध निर्माण हटाए जाएंगे और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। साथ ही लोगों से नए अतिक्रमण न करने की अपील की गई है।

You may have missed