विधायक बापूसाहेब पठारे को विधानसभा का तालिका अध्यक्ष नियुक्त किया गया

मुंबई, विधिमंडल के बजटीय अधिवेशन के लिए विधानसभा अध्यक्ष एड्. राहुल नार्वेकर ने कल 3 मार्च को विधानसभा के आठ तालिका अध्यक्षों के नामों की घोषणा की. इसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरदचंद्र पवार गुट) पार्टी को वडगांवशेरी निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बापूसाहेब पठारे की नियुक्ति की गई है.
तालिका अध्यक्ष नियुक्ति पर विधायक पठारे ने कहा कि, “विधानसभा अध्यक्ष की अनुपस्थिति में सभागृह का कामकाज सामान्य तौर पर चलाने और विभिन्न विषयों, विधेयक पर विस्तृत चर्चा कराने के लिए ‘तालिका अध्यक्ष’ के तौर पर मिली जिम्मेदारी को मैं पूरी निष्ठा और पारदर्शिता से पूरा करूंगा. लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अधिक मजबूती देने के लिए सकारात्मक प्रयास करना मेरी प्राथमिकता होगी.” साथ ही, विधानसभा अध्यक्ष एड्. राहुल नार्वेकर के प्रति उन्होंने आभार भी जताया.
पठारे वडगांवशेरी निर्वाचन क्षेत्र से दूसरी बार चुनकर आए है. उन्हें राजनीतिक, सामाजिक और प्रशासकीय क्षेत्र का लंबा अनुभव है. २००९-२०१४ के कार्यकाल में उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र की मूलभूत सुविधा, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार निर्माण और शहरी विकास के कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को बढ़ावा दिया है. फिलहाल उनके द्वारा निर्वाचन क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्य को लेकर नागरिकों में सकरात्मक चर्चा होती दिख रही है. लोकप्रतिनिधि के तौर पर उनके कार्यक्षमता का अनुभव वडगांवशेरीकरों को इससे पूर्व मिला है व अभी भी हो रहा है. विधानसभा सदस्य के तौर पर विभिन्न पॉलिसीगत निर्णय व निर्वाचन क्षेत्र के विकास साठी में उनकी सक्रिय सहभागिता रही है. पठारे के कुल अनुभव को देखते हुए तालिका अध्यक्ष के इस पद को वे उचित न्याय देंगे यह विश्वास राजनीतिक गलियारे में व्यक्त किया जा रहा है.
बापूसाहेब पठारे के साथ योगेश सागर, संजय केलकर, बबनराव लोणीकर, रमेश बोरणारे, दिलीप बनकर, सुनील राउत व अमित झनक को भी तालिका अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया है.