Bibvewadi Pune Crime News | गुस्से से देखने को लेकर इंजीनियर युवक पर कोयते से हमला कर दाएं हाथ का पंजा काटा; बिबवेवाडी की भयंकर घटना

marhan

केवल गुस्से से देखने को लेकर एक नाबालिग लड़के के साथ दो पर कोयते से हमला कर एक इंजीनियर युवके के दाएं हाथ पर कोयते से इतने जोर से हमला किया कि उसके हाथ का पंजा कटकर गिर गया. साथ ही उसके दोस्त के सिर, पैर पर कोयते से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया.

जख्मी युवक का नाम पीयूष पाचकुडके (उम्र २२) है. इस मामले में गौरव राजेश मरकडे (उम्र २४, नि. सुपर इंदिरानगर, बिबवेवाडी) ने बिबवेवाडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने सागर सरोज (उम्र २१, नि. वडकी नाला) को गिरफ्तार किया है. उसके साथ मौजूद नाबालिग को लड़के को हिरासत में लिया है. यह घटना बिबवेवाडी के सुपर इंदिरानगर के शिवतेजस खेल संघ चौक में सोमवार की शाम साढ़े चार बजे हुई.

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता गौरव मरकड व उसका मित्र पीयूष को आरोपियों ने बुलाया. वे जब शिवतेज खेल संघ चौक में पहुंचे तो उन दोनों पर कोयते से हमला किया गया. पीयूष के दाएं हाथ के पंजे पर जोर से हमला करने से उसके हाथ का पंजा कटकर अलग हो गया. उसके सिर व पैर पर कोयता से हमला कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. साथ ही गौरव के सिर, कंधे पर हमला कर गंभीर रुप से जख्मी कर जान से मारने का प्रयास किया. पुलिस निरीक्षक क्राइम मनोजकुमार लोंढे मामले की जांच कर रहे है.

पिछले वर्ष मई २०२3 में बिबवेवाडी के सुखसागरनगर में मामूली विवाद में एक युवक पर कोयता से हमला कर उसका पंजा काट दिया गया था. शुक्र है कि डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन कर कलाई से टूटा हुआ पंजा फिर से जोड़ दिया था.

You may have missed