Builder Amit Lunkad | बिल्डर अमित लुंकड, अमोल लुंकड और पुष्पा लुंकड के खिलाफ पुणे पुलिस से 50 करोड़ की ठगी की शिकायत!
आर्थिक क्राइम ब्रांच की जांच आगे नहीं बढ़ी; महीने में डेढ़ फीसदी रिटर्न का झांसा देकर निवेशकों से करोड़ों की ठगी करने का आरोप
पुणे : Builder Amit Lunkad | बाजार भाव से अधिक हर महीने डेढ़ फीसदी रिटर्न देने का झांसा देकर बिल्डर अमित लुंकड ने निवेशकों से बड़ी मात्रा में अलग अलग जमा योजना के जरिए करोड़ों रुपए लिए. लेकिन पिछले कुछ वर्ष से उन्होंने ये पैसे वापस नहीं करने की शिकायत पुणे शहर पुलिस के आर्थिक क्राइम ब्रांच (Pune EoW) में निवेशकों द्वारा की गई है. अब तक कम से कम 50 करोड़ रुपए की शिकायत दर्ज कराई गई है. लेकिन कहा जा रहा है कि पिछले कुछ महीने से इस मामले में पुलिस की तरफ से केवल जांच की जा रही है. लेकिन आखिर क्या जांच चल रही है यह फिलहाल साफ नहीं है.
इस शिकायत को लेकर आर्थिक क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त विवेक मासाल (DCP Vivek Masal) ने बताया कि अमित लुंकड के खिलाफ इससे पूर्व शिकायत की गई थी. इसमें कुछ लोगों ने बाद में अपनी शिकायत वापस ले ली. अब नये कई शिकायतें मिली है. इन सभी को एकत्र कर उसकी जांच की जा रही है.
आर्थिक क्राइम ब्रांच में दर्ज कराई गई शिकायत में निवेशकों ने अमित कांतिलाल लुंकड (Amit Kantilal Lunkad), अमोल कांतिलाल लुंकड (Amol Kantilal Lunkad) और पुष्पा कांतिलाल लुंकड (Pushpa Kantilal Lunkad) को प्रतिवादी बनाया है. इस मामले में प्रवीणचंद जैन ने सबसे पहले शिकायत दर्ज कराई थी. लुंकड ने उनका विश्वास हासिल कर अलग अलग जमा व निवेश योजना को लेकर भरोसा दिया. (Cheating Fraud Case)
अमित और अमोल लुंकड ने हर महीने डेढ़ फीसदी और फिलहाल मार्केट रेट की तुलना में अधिक रिटर्न देने का आश्वासन दिया. नियमित ब्याज देने का भी आश्वासन दिया. इसके बाद लुंकड रियलिटी में प्रवीणचंद जैन ने 6 करोड़ 81 लाख रुपए का निवेश किया. शुरुआत में उनके पास से ब्याज आता था. लेकिन 2019 से ब्याज देने में अनियमितता होने लगी. उनके द्वारा दिए गए चेक बैंक में कम रकम की वजह से बाउंस कर गया. इसके बाद उन्होंने पिछले वर्ष आर्थिक क्राइम ब्रांच में इसकी शिकायत की थी.
इसी तरह से कईयों ने अपने साथ करोड़ों की ठगी होने की शिकायत आर्थिक क्राइम ब्रांच से की है. खिंससरा चव्हाण – 26 करोड़ 70 लाख 37 हजार 973 रुपए और अशोक रायसोनी की 8 करोड़ 38 लाख 30 हजार 756 रुपए की ठगी होने का आरोप लगाया है.
सतीश सेलोत की 1 करोड़ 22 लाख 61 हजार 162 रुपए, दीपक लुंकड की 1 करोड़ 59 लाख 32 हजार 818 रुपए, स्मिता देशपांडे की 27 लाख 87 हजार 822 रुपए, प्रकाशचंद बोरा की 2 करोड़ 47 लाख 59 हजार 79 रुपए, भरत चेंगेडिया की 46 लाख 49 हजार 894 रुपए, गोकुल बोथरा की 1 करोड़ 20 लाख 62 हजार 934 रुपए सहित करीब 50 करोड़ की शिकायत आर्थिक क्राइम ब्रांच में की गई है. कई शिकायतें अक्टूबर, नवंबर 2024 में दर्ज कराई गई थी. इसके बावजूद आर्थिक क्राइम ब्रांच की तरफ से इसकी जांच बेहद धीमी गति से चल रही है. कई शिकायतकर्ताओं को अब तक क्राइम ब्रांच में बुलाकर उनके बयान नहीं लिए गए है. इस तरह की शिकायत कई निवेशकों ने की है. आर्थिक क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त विवेक मासाल ने इन सभी शिकायत को एकत्र कर जांच शुरू होने की बात कही है.