Dhananjay Munde | मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में मुश्किल में फंसे धनंजय मुंडे ने आखिरकार दिया मंत्री पद से इस्तीफा, 2 सहयोगियों के जरिए इस्तीफा भेजा!

dhananjay munde (1)

मुंबई : Dhananjay Munde | बीड मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में मुश्किल में फंसे राज्य के अन्न व नागरिक आपूर्ति और ग्राहक सुरक्षा मंत्री धनंजय मुंडे ने आज आखिरकार इस्तीफा दे दिया. अपने सहायक प्रशांत भामरे और प्रशांत जोशी के हाथों मुंडे ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सागर बंगले पर भेजा है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसे स्वीकार कर लिया है.

धनंजय मुंडे ने सोमवार की रात इस्तीफा देने का आदेश मुख्यमंत्री फडणवीस ने दिया था. इससे जुड़ी जानकारी मुख्यमंत्री ने एक मराठी न्यूज चैनल को दी थी.

बीड के मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का फोटो सोमवार को सोशल मीडियो पर प्रसारित होने के बाद पूरे महाराष्ट्र में गुस्से की लहर दौड़ गई. पूरा महाराष्ट्र वाल्मिक कराड गैंग की क्रूरता पर हैरान है. इसके बाद बड़े पैमाने पर जनआक्रोश देखने को मिला. धनंजय मुंडे का इस्तीफा लेने में टालमटोल करने वाली महायुती सरकार के खिलाफ लोगों ने अपना रोष व्यक्त करने की शुरुआत की है.

इसके बाद देर रात मुंबई में महायुति की सक्रियता में तेजी आ गई थी. सोमवार की रात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार के बीच बैठक हुई. इस दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे, धनंजय मुंडे और प्रफुल्ल पटेल भी उपस्थित थे. इस बैठक में मुंडे का इस्तीफा देना तय हुआ. इसके अनुसार आज धनंजय मुंडे ने अपना इस्तीफा अपने सहयोगियों के हाथों सागर बंगले पर भेजा है.

9 दिसंबर 2024 में बीड के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या कर दी गई थी. आवादा कंपनी से मांगी गई रंगदारी मामले में अपहरण के बाद यह हत्या की गई थी. इस हत्या का मुख्य आरोपी वाल्मिक कराड के गैंग ने यह हत्या की थी. वाल्मिक कराड धनंजय मुंडे का बेहद करीबी सहयोगी और बिजनेस पार्टनर होने की जानकारी बाद में सामने आई.

You may have missed