Friendship Cup 2025-Punit Balan Group (PBG) | पुनीत बालन ग्रुप की तरफ से आयोजित चौथी ‘फ्रेंडशिप ट्रॉफी’ 2025 क्रिकेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट (Videos)

Punit Balan (1)

रंगारी रॉयल्स्, तुलशीबाग टस्कर्स, सूर्योदय राइजर्स, रमणबाग फाइटर्स टीम ने टूर्नामेंट का उद्घाटन रोमांचक बनाया!!

पुणे : Friendship Cup 2025-Punit Balan Group (PBG) | पुनीत बालन ग्रुप की तरफ से आयोजित पुणे के गणपति मंडल, नवरात्र मंडल, ढोल-ताशा पथक टीम की सहभागिता वाली चौथे ‘फ्रेंडशिप ट्रॉफी’ क्रिकेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट में रंगारी रॉयल्स्, तुलशीबाग टस्कर्स, सूर्योदय राइजर्स और रमणबाग फाइटर्स इन टीमों ने अपने अपने प्रतिस्पर्धी टीमों को पराजित कर टूर्नामेंट के उद्घाटन को रोमांचक बना दिया.

https://www.instagram.com/p/DGxFKW-pGqE

सहकारनगर के ल.रा. शिंदे हाइस्कूल के मैदान पर आज से शुरू हुए इस टूर्नामेंट का उद्घाटन पुणे के पुलिस उपायुक्त (जोन १) संदीप सिंह गिल (Sandeep Singh Gill) और पुनीत बालन ग्रुप के संचालक और ‘फ्रेंडशिप ट्रॉफी’ क्रिकेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक पुनीत दादा बालन (Punit Balan) के हाथों किया गया. इस मौके पर अखिल मंडई मंडल के अण्णा थोरात (Anna Thorat), श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट के संजीव जावले, तुलशीबाग गणपति मंडल के नितित पंडित के साथ पुणे के गणपति उत्सव मंडल, नवरात्र उत्सव मंडल के अध्यक्ष, मंडल के सदस्य, कार्यकर्ता, ढोल-ताशा पथक के सदस्य, मीडिया सेक्टर के सदस्य व शामिल टीम और टीम के खिलाड़ी आदि उपस्थित थे.

https://www.instagram.com/p/DGxDWSdJAaR

कार्यक्रम की प्रस्तावना पढ़ते हुए पुनीत बालन ग्रुप के संचालक पुनीत बालन ने कहा कि पुणे के गणेशोत्सव मंव या नवरात्रोत्सव में मंडल के दिल लगाकर काम करने वाले अध्यक्ष, पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ताओं तक को एक दूसरे से बात करने का दो मिनट नहीं होता है. उनके अथक परिश्रम से पुणे का उत्सव निर्विघ्न रुप से सम्पन्न होता रहा है. ऐसे इन मेरे दोस्तों के लिए इस ‘फ्रेंडशिप ट्रॉफी’ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट के जरिए इन सभी लोगों को एकजुट कर दोस्त के दो पल को अनुभव कर पाए, यही हमारा मुख्य उद्वेश्य है. टूर्नामेंट में अधिक टीमों को खेलने का मौका मिले. इस तरह की मांग पिछले वर्ष हुई थी. इसलिए टूर्नामेंट के चौथे वर्ष हमने ८ नई टीमों को टूर्नामेंट में शामिल किया है. विभिन्न मंडल और ढोल-ताशा पथकों में महिलाएं और लड़कियां शामिल होती है. इसलिए अगले वर्ष महिलाओं के लिए भी क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने पर हमें निश्चित रुप से खुशी होगी.

https://www.instagram.com/p/DGxAqRkJYzN

टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर संदीप सिंह गिल ने कहा कि, पुनीत दादा बालन की तरफ से आयोजित यह ‘फ्रेंडशिप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट केवळ र्टूनामेंट नहीं है बल्कि एक क्रिकेट महोत्सव है. इस महोत्सव में पुणे के विभिन्न गणेश मंडल, नवरात्र मंडल और ढोल-ताशा पथक जैसे सभी क्षेत्र के कार्यकर्ता व नागरिक एकसाथ आ रहे है और दोस्ती का नया रिश्ता बना रहे है. इ अलग अलग मंडलों के कार्यकर्ताओं और सदस्यों की तरफ से वर्ष भर सामाजिक उपक्रम चलाए जाते है. इस तरह से अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाकर नागरिकों का जीवन समृद्ध कर रहे है. उनके इस काम के लिए मैं दिल से शुभकामनाएं देता हूं.

https://www.instagram.com/p/DGxKymypS8o

अभिजीत वाडेकर द्वारा की गई बल्लेबाजी के दम पर तुलशीबाग टस्कर्स टीम ने कसबा सुपरकिंग्ज् टीम को ७ विकेट से हराकर विजयी शुरुआत की. विशाल मुधोलकर द्वारा किए गए ऑल राउंड प्रदर्शन के दम पर रंगारी रॉयल्स् टीम ने एचएमटी टाइगर्स टीम को ४८ रनों से पराजित कर दिया. मयुर साखरे द्वारा बनाए गए नाबाद 50 रन की वजह से सूर्योदय राइजर्स टीम ने गुरूजी तालिम टाइटन्स् टीम को ८ विकेट से पराजित कर दिया. सत्यजीत पाले द्वारा की गई अचूक गेंदबाजी के दम पर रमणबाग फाइटर्स टीम ने नुमवी स्टॅलिइन्स् टीम को ४५ रनों से पराजित कर विजयी शुरुआत की.

मैच का विस्तृत परिणाम : गट सीरीज राउंड

कसबा सुपरकिंग्ज्ः ८ ओवर में २ विकेट के नुकसान पर ६६ रन (नचिकेत देशपांडे ५१ (२७, ६ चौका, २ छक्का), भुषण ढेरे १०, उमेश तांबडे १-८) पराजित बनाम तुलशीबाग टस्कर्सः ५.२ ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर ६७ रन (अभिजीत वाडेकर २६, अमित सावले नाबाद १६, नितिन पंडित नाबाद १२, सचिन पै १-७); मैन ऑफ द मैच अभिजीत वाडेकर;

रंगारी रॉयल्स्ः ८ ओवर में ६ विकेट के नुकसान पर १२६ रन (विशाल मुधोलकर ५४ (१५, 3 चौका, ६ छक्का), निलेश एस. 3१, समीर भट २०, अजिंक्य मारटकर २-२६) वि.वि. एचएमटी टाइगर्सः ८ ओवर में ९ विकेट के नुकसान पर ७८ रन (अर्थव ए. 3४, रूग्वेद शिंदे २3, विशाल मुधोलकर ४-२०, निलेश एस. 3-१०); मैन ऑफ द मैच विशाल मुधोलकर;

गुरूजी तालिम टाइटन्स्ः ८ ओवर में ४ विकेट के नुकसान पर ८६ रन (भावेश एस. २९, रोहन शेडगे २९, गंगाधर कांगणे २-११) पराजित बनाम सूर्योदय राइजर्सः ५.२ ओवर में २ विकेट के नुकसान पर ८७ रन (मयुर साखरे नाबाद ५० (१3, १ चौका, ७ छक्का), वैभव अव्हाले नाबाद २५, सुशील फाले १-२८); मैन ऑफ द मैच : मयुर साखरे

रमणबाग फाइटर्सः ८ ओवर में ६ विकेट के नुकसान पर १०० रन (समीर पंचपोर 3४, प्रज्योत शिरोडकर १७, सत्यजीत पाले १६, प्रणव लोखंडे २-९) वि.वि. नुमवी स्टॅलियन्स्ः ५.४ ओवर में १० विकेट पर ५५ रन (सोमा खांडेकर २3, ओम भिसे १८, सत्यजीत पाले ५-१७, प्रज्योत शिरोडकर १-3); मैन ऑफ द मैंच : सत्यजीत पाले

फोटो कैप्शन

फोटो १: पुनीत बालन ग्रुप की तरफ से आयोजित ‘फ्रेंडशिप ट्रॉफी’ क्रिकेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के ट्रॉफी का अनावरण करते हुए पुणे के पुलिस उपायुक्त (जोन १) संदीप सिंह गिल और पुनित बालन ग्रुप के संचालक पुनीत दादा बालन के साथ चीफ गेस्ट और अन्य .

फोटो २: पुनीत बालन ग्रुप की तरफ से आयोजित ‘फ्रेंडशिप ट्रॉफी’ क्रिकेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट की पूजा कर पारंपारिक तरीके से उद्घाटन पुणे के पुलिस उपायुक्त (जोन १) संदीप सिंह गिल और पुनित बालन ग्रुप के संचालक पुनीत दादा बालन के साथ चीफ गेस्ट और अन्य.

You may have missed