Hadapsar Pune Crime News | नशा करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला मेफेनटरमाइन सल्फेट (टर्मिन) इंजेक्शन की अवैध रुप से बिक्री करने वाले दो गिरफ्तार; 190 बोतल जब्त

Hadapsar Police

पुणे: हडपसर परिसर में नशा करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला मैफेनटरमाइन सल्फेट (टर्मिन) इंन्जेक्शन की अवैध रुप से बिक्री करने वाले दो लोगों को हडपसर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से १ लाख रुपए का मैफेनटरमाइन सल्फेट (टर्मिन) के १९० बोतल जब्त किए गए है.

इस मामले में पुलिस ने योगेश सुरेश राउत (उम्र २५, नि. घुलेबस्ती, मांजरी, हडपसर) और निसार चांद शेख (उम्र २3, नि. घाडगे गली, शेख चाल, हडपसर) को गिरफ्तार किया है.

जांच टीम के अधिकारी व कांस्टेबल पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी विठ्ठलनगर के पीछे जीजामाता कॉलोनी के पीछे कैनॉल में दो लोग संदिग्ध रुप घूमते नजर आए. पुलिस को देखकर वे भागने लगे. पुलिस ने दौड़ाकर उन्हें पकड़ा. पुलिस उपनिरीक्षक हसन मुलाणी, सत्यवान गेंड ने उनसे पूछताछ की. उनकी तलाशी लेने पर उनके पास के बैग में मैफेनटरमाइन सल्फेट (टर्मिन) नामक इंजेक्शन की ६० बोतल मिली. यह दवा नशा करने के लिए प्रति इंजेक्शन ५५० रुपए में बेचने की बात बताई. अधिक पूछताछ कर कुल १९० बोतल जब्त किया गया. इन दोनों के पास दवा बेचने का कोई परमिट नहीं है. न ही दवा बेचने के लिए किसी तरह की शिक्षा ली हैं. ये दवा केमिकल है. डॉक्टरों की सलाह के बिना इस्तेमाल करने व व्यक्ति को इंजेक्ट करने पर इसके जहरीले द्रव्य का दुष्परिणाम होने से दवा लेने वाले व्यक्ति को स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता है. इसकी जानकारी होने के बावजूद केवल नशा करने के लिए दुरुपयोग करने के मकसद से बेचने के लिए रखने की बात सामने आई है.

नागरिकों से नशीला पदार्थ या अन्य अवैध कृत्यों की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय मोगले, पुलिस उपनिरीक्षक सत्यावान गेंड से संपर्क करने की अपील की गई है,.

यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त मनोज पाटिल, पुलिस उपायुक्त डॉ. राजकुमार शिंदे, सहायक पुलिस आयुक्त अनुराधा उदमले, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय मोगले, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) निलेश जगदाले के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक हसन मुलाणी, सत्यवान गेंड, पुलिस कांस्टेबल अविनाश गोसावी, संदीप राठौड़, दीपक कांबले, निलेश किरवे, चंद्रकांत रेजितवाड, अजीत मदने, अमोल दणके, कुंडलिक केसकर, अमित साखरे, अभिजित राउत, तुकाराम झुंजार, महावीर लोंढे, महेश चव्हाण बापूर लोणकर ने की है.

You may have missed