Hindu Garjana Pratishthan – Punit Balan Group (PBG) | हिंदू गर्जना ट्रॉफी राज्य स्तरीय कुश्ती स्पर्धा का पुणे में 7 से 9 फरवरी के दौरान सजेगा आखाड़ा (Videos)

हिंदू गर्जना प्रतिष्ठान व पुनीत बालन ग्रुप द्वारा संयुक्त रुप से आयोजन
पुणे : Hindu Garjana Pratishthan – Punit Balan Group (PBG) | हिंदू गर्जना प्रतिष्ठान व पुनीत बालन ग्रुप द्वारा संयुक्त रुप से ‘हिंदू गर्जना ट्रॉफी (Hindu Garjana Chashak State-level Wrestling Contests) महिला व पुरुष राज्य स्तरीय कुश्ती स्पर्धा २०२५ आने वाले ७ से ९ फरवरी के दौरान होगा. इस कुश्ती स्पर्धा में करीब ४५ लाख का इनाम है. ओपन विजेता को महिंद्रा थार गाड़ी, चांदी का गदा और २ लाख ५१ हजार का इनाम दिया जाएगा.
https://www.instagram.com/reel/DFrzZuSJIZz/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
पुनीत बालन ग्रुप के अध्यक्ष पुनीत बालन (Punit Balan) और हिंदू गर्जना प्रतिष्ठान के अध्यक्ष धीरज रामचंद्र घाटे (Dheeraj Ghate) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस स्पर्धा के बारे में जानकारी दी. शिक्षण प्रसारक मंडल के सहयोग और महाराष्ट्र राज्य कुस्तीगीर संघ व पुणे जिला कुस्तीगीर संघ की मान्यता में यह स्पर्धा होगी.
https://www.facebook.com/watch/?v=1484779379576615
तिलक रोड के स. प. कॉलेज के मैदान पर होने वाली इस स्पर्धा में ओपन गुट में राज्य स्तरीय पुरुष और महिला की होगी. अन्य गुट पुणे शहर और जिले का होगा. ओपन गुट के पुरुष विजेता को महिंद्रा थार, चांदी का गदा और २ लाख ५१ हजार और स्मृति चिन्ह इनाम के तौर पर दिया जाएगा. जबकि दूसरे नंबर पर आने वाले को १ लाख ५१ हजार और स्मृति चिन्ह और तृतीय क्रमांक पर आने वाले को १ लाख ५१ हजार का इनाम दिया जाएगा. जबकि ओपन गुट की महिला विजेता को २ लाख ५१ हजार ई- बाइक और चांदी का गदा, द्वितीय क्रमांक की विजेता को ट्रॉफी और १ लाख ५१ हजार और तृतीय क्रमांक की विजेता को ट्रॉफी और १ लाख का इनाम दिया जाएगा.
जबकि कुमार गुट की कुश्ती स्पर्धा पुणे शहर और जिले के पहलवानों के लिए होगी. इसमें पहले क्रमांक के विजेता को चांदी की गदा और १ लाख, द्वितीय क्रमांक के विजेता को ५० हजार और ट्रॉफी और तृतीय क्रमांक के विजेता को २५ हजार और ट्रॉफी इनाम के तौर पर दिया जाएगा. इसके अलावा कुमार गुट के अंडर १७ और अंडर १४ गुट के पहले क्रमांक के विजेताओं को साइकिल और कैश पुरस्कार दिया जाएगा.
इस स्पर्धा का उद्घाटन शुक्रवार ७ फरवरी की शाम ५ बजे राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत दादा पवार के हाथों होगा. इस मौके पर उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल, खेल व युवक कल्याण मंत्री दत्ता मामा भरणे भी उपस्थित रहेंगे. जबकि स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह अन्य मान्यवरों के हाथों होगा. जबकि इरान के पहलवान मिर्जा और अली का शानदार मैच इस स्पर्धा के दौरान आयोजित किया जाएगा. जबकि कई हिंद केसरी महाराष्ट्र केसरी उपस्थित रहेंगे. इस मौके पर उन्हें विशेष रुप से सम्मानित किया जाएगा.
इस स्पर्धा के लिए स. प. कॉलेज की मिट्टी का दो स्वतंत्र आखाड़ा होगा. करीब १० हजार दर्शकों के बैठने की सुविधा होगी. ऐसा भव्य स्टेडियम बनाया गया है. साथ ही वाहनों की पार्किग के लिए बड़ी व्यवस्था की गई है. इस स्पर्धा में आने वाले पुरुष और महिला पहलवानों के रहने और भोजन की व्यवस्था आयोजकों की तरफ से की जाएगी.
महाराष्ट्र केसरी की तरह की ही यह स्पर्धा आयोजित करने का हमारा प्रयास है. इस स्पर्धा के लिए नामी खिलाड़ियों, कलाकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, राजनीति के क्षेत्र से जुड़ मान्यवर उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी धीरज घाटे और पुनीत बालन ने दी. पुणेकरों से इस स्पर्धा के लिए उपस्थित रहकर मिट्टी की कुश्ती का अनुभव उठाने की अपील की गई है.
