Indian Army – Punit Balan Group (PBG) | राष्ट्र निर्माण के लिए अनूठी पहल ! 3000 विद्यार्थियों ने भारतीय सेना में शामिल होने का मिला प्रोत्साहन (Videos)

भारतीय सेना व ’पुनीत बालन ग्रुप’ की तरफ से ’युगांतर 2047’ उपक्रम का आयोजन
पुणे : Indian Army – Punit Balan Group (PBG) | भारतीय सेना में भरती के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करने के मकसद से आयोजित ’युगांतर 2047’ (Yugantar 2047) उपक्रम को शानदार रिस्पांस मिला है. पुणे के नामी शिक्षण संस्थाओं के तीन हजार एनसीसी विद्यार्थी इसमें शामिल हुए. भारतीय सेना और पुनीत बालन ग्रुप द्वारा संयुक्त रुप से राष्ट्र निर्माण के लिए पहल करने का प्रेरणादायी सेमिनार का आयोजन किया गया था. युवक, योग और टेक्नोलॉजी भारत की प्रगति का आधार स्तंभ है. इस विषय पर विद्यार्थियों के बीच विस्तृत चर्चा हुई.
https://www.instagram.com/reel/DHpnd-wpzGs/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
इस कार्यक्रम के चीफ गेस्ट लेफ्टिनेंट जनरल अनूप शिंगल, एवीएसएम, एस.एम, महासंचालक, सैन्य भरती, नई दिल्ली ने उपस्थित विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. इस मौके पर मे. जन. योगेश चौंधरी, वीएसएम, एडीजी, जेआरओ पुणे, पुनीत बालन ग्रुप के अध्यक्ष पुनीत बालन (Punit Balan), आरएमडी फाउंडेशन की अध्यक्षा जान्हवी धारीवाल- बालन, रिटायर्ड ब्रिगेडियर सैरभ सिंह शेखावत के साथ विभिन्न मान्यवर उपस्थित थे.
https://www.instagram.com/p/DHncGZwp3zR
‘विकसित भारत’ कांसेप्ट पर बोलते हुए लेफ्टिनेंट जनरल शिंगल ने भारतीय सेना के राष्ट्र निर्माण की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और युवाओं को सेना में भरती होकर देश की प्रगति में योगदान देने की अपील की. उनके प्रभावी भाषण ने विधार्थियों में राष्ट्र भक्ति और जिम्मेदारी का निर्माण किया है.
https://www.instagram.com/p/DHnyN2KJwWX
’पुनीत बालन ग्रुप’ के सहयोग से आयोजित इस सेमिनार में कई उपक्रम हुए. इसमें वरिष्ठ सेना के अधिकारियों की तरफ से प्रेरणादायी व्याख्यान, करियर मार्गदर्शन सत्र, भारतीय सेना में शामिल होने के मौके की जानकारी, एनडीए कॅडेट्स का अनुभव, विशेष रुप से प्रेरणादायी भाषण जिसमें – जया किशोरी का, अनुशासन और जिद का महत्व बताने वाला व्याख्यान उपस्थित विद्यार्थियों ने विशेष रुप से सुना.
इस मौके पर सेना के विभिन्न हथियारों की प्रत्यक्ष प्रदर्शनी और आधुनिक सेना की टेक्नोलॉजी की झलक इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का केंद्र बना. प्रसिद्ध मेंटलिस्ट अमित कलंत्री का दिल जीतने वाला परफॉर्मन्स सभी को अचंभित कर दिया. आखिर में सबाली – द बैंड’का लाइव म्युजिकल परफॉर्मन्स ने विधार्थियों का उत्साह बढ़ाया.
https://www.instagram.com/p/DHn09sIpFSO
इस उपक्रम की वजह से भारतीय सेना में प्रवेश पाने के इच्छुक युवाओं को उचित दिशा और मार्गदर्शन मिला. ‘युगांतर 2047’ केवल एक सेमिनार नहीं था बल्कि देश की युवा पीढ़ी के राष्ट्र निर्माण और परिवर्तन लाने का एक महत्वपूर्ण उपक्रम साबित हुआ.
https://www.instagram.com/p/DHn5AV3pLsk
कोट
भारतीय सेना केवल नौकरी नहीं बल्कि अपनी जीवन शैली है, यह संकट का सामना करने की ताकत देता है, जो सेना के प्रमुख सेनानी तैयार करते है और सेना के अन्य कर्मचारियों में अनुशासन लाते है. भारत का भविष्य नई उर्जा वाले युवाओं के हाथों में आ रहा है. इसके लिए युगातंर जैसे कार्यक्रम महत्वपूर्ण है, यह प्रेरणा प्रथम स्वामी विवेकानंद ने दी और युवाओं का महत्व रेखांकित किया.
- ले. जन. अनुप शिंगल, (महासंचालक सेना भरती, नई दिल्ली)
पुनीत बालन की पहल से युवा पीढ़ी के लिए यह अच्छा कार्यक्रम भारतीय सेना द्वारा आयोजित किया गया. इसकी टैगलाइन भी युथ और योगा की तर्ज पर पर है और यह काफी सुंदर है. भारतीय स्वतंत्रता 2047 के सौ वर्ष पूरे हो रहे है. इसके लिए युगांतर 2047 उपक्रम दिशादर्शक साबित होगा, इसमें कोई संदेह नहीं है.
- मे. जन. योगेश चौंधरी (व्हिएसएम, एडीजी, झेआरओ पुणे)
आज के युग में युवा पीढ़ी सोशल मीडिया पर ज्यादा जोर दे रही है. ऐसे समय में उन्हें भारतीय सेना में करियर बनाने के कितने मौके है. यह जानकारी हो इसके लिए युगांतर 2047 कार्यक्रम का आयोजन भारतीय सेना के साथ मिलकर हमने किया है. इसमें करीब तीन हजार युवक –युवतियों ने सहभागिता दर्शाई. इसमें से कम से कम दस फीसदी भी युवाओं के जीवन में बदलाव आता है तो यह संतोषजनक होगा. मुझे लगता है कि इससे सेना को नया ऑफिसर निश्चित रुप से मिलेगा.
- पुनीत बालन (अध्यक्ष, पुनीत बालन ग्रुप)
