Kondhwa Pune Crime News | कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में दो लोगों ने एक दूसरे पर किया हमला; कोंढवा के कौसर बाग में मध्य रात्रि में हुई घटना, दोनों गंभीर रुप से जख्मी (Video)

Kondhwa Crime

पुणे : Kondhwa Pune Crime News | सार्वजनिक रोड पर कार पार्किंग करने को लेकर दो लोगों में विवाद हुआ. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर एक दूसरे को जख्मी कर दिया. इस घटना में दोनों जख्मी हो गए है. ससून हॉस्पिटल में दोनों का उपचार चल रहा है.

https://www.instagram.com/p/DHaMkPRJ4cs

दोनों जख्मियों का नाम गणेश सुभाष राखपसरे (उम्र 3२, नि. आश्रफनगर, शेरखान चाल, कोंढवा बुद्रुक) और आश्रफ आश्फाक शेख (उम्र 3०, नि. भाग्य लक्ष्मी टॉवर, मीठानगर, कोंढवा) है. यह घटना कोंढवा के कौसरबाग के सना हॉस्पिटल के पास सार्वजनिक रोड पर बुधवार १९ मार्च को साढ़े 11 बजे हुई.

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गणेश राखपसरे ने अपनी कार कौसरबाग के सना हॉस्पिटल के पास सार्वजनिक रोड पर पार्क किया था. इसे लेकर उनका व आश्रफ शेख का विवाद हो गया. विवाद जल्द ही झगड़े में तब्दील हो गया. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर एक दूसरे को जख्मी कर दिया. इस घटना में दोनों जख्मी हो गए है और उनका ससून हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. ससून हॉस्पिटल में दोनों का उपचार पूरा होने पर उन्हें हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया जाएगा. यह जानकारी पुलिस उपायुक्त डॉ. राजकुमार शिंदे ने दी है.

You may have missed