Kondhwa Pune Crime News | कोंढवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनय पाटणकर पर दुकान में घुसकर नुकसान पहुंचाने का आरोप; बिसलरी, चखना, ग्लास नहीं बेचने की दी चेतावनी

पुणे: कोंढवा के वाडकर वाईन शॉप के पास स्नेक्स की दुकान में चखना, पानी का बोतल, ग्लास की बिक्री नहीं करने के लिए कहने के बाद भी इसकी बिक्री करने पर कोंढवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनय पाटणकर ने दुकान में घुसकर काउंटर का सामान डंडे से नीचे गिराकर उसका नुकसान करने का आरोप लगाया गया है. देर रात तक पुलिस स्टेशन में बिठाकर केस दर्ज किया. साथ ही दुकान दोबारा नहीं खोलने का आदेश दिया. यह जानकारी दुकानदार सुनील शिवाजी मुकडे ने दी. इस मामले में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनय पाटणकर ने बताया कि दुकान में चखना, पानी का बोतल, ग्लास बेचने के लिए नहीं रखने को लेकर 3 बार नोटिस देने के बावजूद इसकी बिक्री करने की वजह से दुकान पर कार्रवाई की गई.
इस मामले में पुलिस व दुकानदार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोंढवा के वाडकर वाईन शॉप के पास सुनील मुकडे का स्नेक्स की दुकान है. सुनील मुकडे ने बताया कि, मैं दुकान सुबह खोलता हूं और रात साढ़े 10 बजे बंद करता हूं. कभी भी नियम से अधिक देर तक दुकान नहीं खुला रखता हूं. इसके बावजूद पुलिस ने यहां आकर बार बार कार्रवाई की धमकी देते है. शुक्रवार की शाम साढ़े छह- सात बजे कोंढवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनय पाटणकर दुकान में आए. उन्होंने काउंटर का सामान नीचे गिराकर नुकसान पहुंचाया. दुकान बंद कराकर रात 11 बजे तक पुलिस स्टेशन में बिठाकर रखा. इसके बाद देर रात तक दुकान खुला रखने का केस दर्ज किया. शनिवार को जाकर मिला तो कहा गया कि दुकान नहीं खोलना है. दुकान के पास किसी के बैठने की जगह नहीं है. और कोई भी सामान बाहर नहीं रखता हूं. किसी तरह का अवैध काम नहीं करता हूं. इसी दुकान पर मेरा घर चलता है. दुकान बंद हो गया तो हम जिएंगे कैसे.
शराब की दुकान को छूट लेकिन पास के दुकानदार पर प्रतिबंध
इसे लेकर कोंढवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनय पाटणकर ने बताया कि वाडकर वाईन शॉप के पास के दुकान में चखना, पानी का बोतल, ग्लास बिकता है. इसकी वजह से लोग शराब दुकान से शराब लेकर इस दुकान से चखना, पानी, ग्लास लेकर पीने बैठते है. इससे पूर्व यहां दो -तीन अपराध हुए है. इस दुकानदार के साथ यहां भेल बेचने वालों व अंडा बेचने वालों को भी तीन तीन बार नोटिस भेजकर यहां इस तरह का सामान नहीं बेचने के लिए कहा था. इसके बावजूद ये वस्तुएं बेची जा रही थी. इसकी वजह से कानून व व्यवस्था की समस्या पैदा होती है. इसकी वजह से कार्रवाई करने का तर्क विनय पाटणकर ने दिया है.
वाईन शॉप से शराब खरीदने के बाद लोग खुले में शराब पीने बैठते है. इसकी वजह से कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा होती है. इस वाईन शॉप दुकान को छूट देकर पड़ोस के दुकानदारों पर प्रतिबंध लगाने का अजब कारोबार पहली पर देखने को मिला. कोंढवा ही नहीं शहर के करीब सभी वाहन शॉप के पास अंडा भुर्जी की गाड़ियां व चखना बेचने वाली गाड़ियां लगी नजर आती है. पास के किराना दुकान में ठंडा पानी का बोतल, ग्लास बेची जाती है. लेकिन आज तक कौन किस वस्तु को बेचे और कौन किस वस्तु को नहीं बेचे. इस तरह का प्रतिबंध किसी भी दुकान पर लगाया गया हो यह सुनने को नहीं मिला है.