Kothrud Pune Crime News | पुणे : बाइक से धक्का लगने से IT कंपनी के युवक की बेरहमी से पिटाई; गजा मारणे गिरोह के तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Kothrud Police Station

पुणे : Kothrud Pune Crime News | पान खाने के बाद थूकने के दौरान पास खड़े व्यक्ति के बदन पर थूक उड़ने पर उनके बीच बहस हो गई. इसके बाद गजा मारणे गिरोह के तीन बदमाशों ने बुधवार की दोपहर कोथरुड के बीच चौक पर IT कंपनी के युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस मामले में कोथरुड पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर गजा मारणे गिरोह के तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

इस मामले में पुलिस उपायुक्त संभाजी कदम ने बताया कि भेलकेनगर चौक में शिकायतकर्ता ने पान खाकर थूका तो उसकी थूक एक के बदन पर जा गिरी. इसे लेकर उनके बीच विवाद होने लगा. इसके बाद चार लोगों ने घेरकर उसकी पिटाई कर दी. इस मामले में गजा मारणे गिरोह के अमोल विनायक तापकीर, ओम तीर्थराम धर्म जिज्ञासू, किरण कोंडीबा पडवल को कोथरुड पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस मामले में देवेंद्र पुरुषोत्तम जोग (उम्र 33, नि. चिंतामणी सोसायटी, मयूर कॉलोनी, कोथरुड) ने कोथरुड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसे लेकर पुलिस ने चार लोगों पर केस दर्ज किया है. यह घटना कोथरुड के भेलकेनगर चौक में बुधवार की शाम पांच बजे हुई.

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता देवेंद्र जोग आईटी कंपनी में नौकरी करते है. छुट्टी होने की वजह से वे बुधवार को घर पर ही थे. शाम चार बजे वे अपनी बाइक से बाहर निकले. काम होने पर करीब साढ़े चार बजे वे भेलकेनगर चौक में पान खाने के लिए गए. वहां गुजरात कॉलोनी की तरफ जा रहे थे. सड़क पर लोगों की भीड़ होने की वजह से वे रुके हुए थे. इसी दौरान सफेद शर्ट पहने एक व्यक्ति ने उनसे कहा कि गाड़ी धीमे चलाने नहीं आता है क्या.

धक्का क्यों मारते हो? इस पर युवक ने कहा कि, दादा मैंने आपको धक्का नहीं मारा है. यह बोल ही रहा था कि तभी दूसरा पीला शर्ट पहने शख्स ने उन्हें थप्पड़ मारा व मुंह पर मुक्का मारा. इसकी वजह से युवक के नाक से खून बहने लगा. इसके कारण बाइक सवार के नीचे गिरने से खरोंच आ गई. इसके बाद 3 से ४ लोगों ने उनके साथ लात घूंसों से मारपीट करना शुरू कर दिया. इस मारपीट के दौरान एक ने कमर से बेल्ट निकालकर मारपीट करते हुए उन्हें मुक्का मारने लगा. इसके बाद मारपीट करने वाले गुजरात कॉलोनी की दिशा में बाइक से भाग गए. इस मामले की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीप देशमाने, क्राइम निरीक्षक विक्रम सिंह कदम, सहायक पुलिस निरीक्षक अडागले घटनास्थल पर पहुंचे.

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीप देशमाने ने बताया कि, इस मामले में सीसीटीवी फुटेज देखकर संबंधित अपराधियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया है.

You may have missed