Market Yard Pune Crime News | नशीले पदार्थों की तस्करी के रिकॉर्ड आरोपी से एक लाख रुपए का मैफेड्रॉन जब्त, मार्केटयार्ड पुलिस ने की कार्रवाई

पुणे: ऐसा लग रहा है कि पुलिस रिकॉर्ड के अपराधी अब नशीले पदार्थों की तस्करी में उतर गए है. इसी तरह के एक शातिर अपराधी से मार्केट यार्ड पुलिस ने १ लाख ९ हजार रुपए का नशीला पदार्थ एमडी जब्त किया है.
अपराधी का नाम आतिक करीम बागवान (नि. आंबेडकरनगर, मार्केटयार्ड) है. मार्केट यार्ड पुलिस स्टेशन में पुलिस कांस्टेबल किरण जाधव अपराधियों के बारे में पता लगा रहे थे तभी उन्हें बैलबाजार के शेड के पास आतिक करीम बागवान के होने की जानकारी मिली. इस खबर के अनुसार पुलिस वहां पहुंची. पुलिस व अपराधी की नजरें मिलने पर वह भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा कर थोड़ी दूर पर उसे पकड़ लिया. सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन मोरे ने उससे भागने की वजह पूछी तो उसने उल्टा सीधा जवाब दिया. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से १ लाख ९ हजार रुपए का ६ ग्राम एमडी (मैफेड्रॉन) मिला. पुलिस ने जब्त कर मार्केट यार्ड पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.
यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त मनोज पाटिल, पुलिस उपायुक्त डॉ. राजकुमार शिंदे, सहायक पुलिस आयुक्त धन्यकुमार गोडसे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीषा पाटिल, पुलिस उपनिरीक्षक सावन आवारे, सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन मोरे, पुलिस उपनिरीक्षक भापकर, पुलिस कांस्टेबल जाधव, झायटे, यादव ने की.