Mohol Solapur Crime News | ड्यूटी पर रहते हार्ट अटैक के झटके में 24 वर्षीय आंगनवाडी सेविका की मौत
सोलापुर : Mohol Solapur Crime News | स्कूल में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका को स्कूल में हार्ट अटैक का झटका आने पर उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम अंजलि सागर घोडके (उम्र-२४, नि-वरकुटे , मोहोल) है. यह घटना मोहोल तालुका के औंढी के शिंदे बस्ती स्कूल में गुरुवार २3 जनवरी की दोपहर १ बजे सामने आई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंजलि घोडके औंढी के शिंदे बस्ती स्कूल में आंगनबाड़ी सेविका के रुप में कार्यरत थी. इस बीच गुरुवार २3 जनवरी की दोपहर १ बजे उन्हें चक्कर आया. इसलिए उन्हें तुरंत मोहोल के एक निजी हॉस्पिटल में उपचार के लिए लाया गया. डॉक्टरों ने अंजलि की जांच कर उपचार से पूर्व ही मृत घोषित कर दिया. इस घटना की जानकारी महेश मधुकर घोडके (उम्र-3७, नि- वरकुटे) ने मोहोल पुलिस को दी. मामले की जांच मोहोल पुलिस कर रही है.