MPL Season 3 – PBG Kolhapur Tuskers | ‘एमपीएल’के तीसरे सीजन के लिए ‘पुनीत बालन ग्रुप का ‘कोल्हापुर टस्कर्स’टीम तैयार; पुराने खिलाड़ियों के साथ नये चेहरों को भी टीम में मौका

रजनीश गुरबानी सबसे महंगे खिलाड़ी बने
पुणे : MPL Season 3 – PBG Kolhapur Tuskers | कम समय में लोकप्रिय हुए महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (Maharashtra Premier League – MPL) के तीसरे सीजन के लिए ‘पुनीत बालन ग्रुप’ (Punit Balan Group – PBG) का ‘कोल्हापुर टस्कर्स (Kolhapur Tuskers) टीम तैयार हो गया है. इस लीग के लिए खिलाड़ियों की हुई नीलामी (ऑक्शन) में टीम के पुराने खिलाड़ियों के साथ नये उभरते चेहरों को भी ‘पुनीत बालन ग्रुप ने मौका दिया है.
‘महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन’ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर ‘महाराष्ट्र प्रीमियर लीग’ (एमपीएल) शुरू किया है. २०२3 से शुरू हुए इस लीग में पुणे, कोल्हापुर, रत्नागिरी, संभाजीनगर, नाशिक और सोलापुर ये छह टीमें शामिल है. इसमें पुणे के युवा उद्यमी और ‘पुनीत बालन ग्रुप’के अध्यक्ष पुनीत बालन की टीम ‘कोल्हापुर टस्कर्स भी शामिल है. लीग के तीसरे सीजन के लिए पुणे में गुरुवार को खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया सम्पन्न हुई. इसमें ‘कोल्हापुर टस्कर्स ’टीम ने पुराने ११ खिलाड़ियों को अपनी टीम में बनाए रखते हुए नये १८ खिलाड़ियों के लिए बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है. ऐसे में ‘कोल्हापुर टस्कर्स’ टीम के पास अब २९ खिलाड़ी हो गए है और इस एमपीएल में यह सुपर टीम बन गई है. इस टीम के रजनीश गुरबानी खिलाड़ी पर सर्वाधिक ५ लाख २० हजार रुपए की बोली लगी थी. इसमें ‘पुनीत बालन ग्रुप’ने बोली की सर्वाधिक रकम देकर इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है.
- – ऐसा है कोल्हापुर टस्कर्स टीम
पुराने खिलाड़ी- राहुल त्रिपाठी (कप्तान), अंकित बावणे, अथर्व डाकवे, आत्मन पोरे, सिध्दार्थ म्हात्रे, श्रीकांत मुंढे (उप कप्तान), श्रेयस चव्हाण, सचिन धस, निहाल तुसमाड, सुमित मरकाली
नये खिलाड़ी- रजनीश गुरबानी, अथर्व वनवे, दिग्विजय जाधव, आनंद ठेंगे, दीपक डांगी, भार्गव पाठक, हार्दिक कुरंगले, वेदांत पाटिल, आर्या शाह, विशांत मोरे, सुमित ढेंगरे, आयुष उभे, ऋतुराज विरकर, शुभम माने, निलय नेवास्कर, राजवीर जगताप, धनराज शिंदे, दिलीप मालविया ओर सुनील यादव.
—————————————
‘महाराष्ट्र प्रीमियर लीग’(एमपीएल) के दोनों सीजन में हमारी ‘कोल्हापुर टस्कर्स’ टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. पिछले वर्ष के टूर्नामेंट के आखिरी राउंड में बाजी मारी, लेकिन हमें प्रकृति का साथ नहीं मिला. अब तीसरे सीजन के लिए ‘कोल्हापुर टस्कर्स’ टीम फिर से तैयार है. हमारी टीम में हमने नये प्रतिभाशाली और उभरते खिलाड़ियों को मौका दिया है. कोल्हापुर टीम को शानदार कामयाबी दिलाने के साथ ये खिलाड़ी भविष्य में भारतीय टीम में जाकर देश का नाम रोशन करेंगे, ऐसी उम्मीद है.

- पुनीत बालन (मलिक, कोल्हापुर टस्कर्स व अध्यक्ष, पुनीत बालन ग्रुप)
- Punit Balan (Owner, Kolhapur Tuskers and Chairman, Punit Balan Group)
‘महाराष्ट्र प्रीमियर लीग’ (एमपीएल) इस वर्ष भी बेहद शानदार तरीके से सम्पन्न होगा. राज्य के कोने कोने के उभरते खिलाड़ियों को मौका देना एक ईमानदार प्रयास है. साथ ही अधिक से अधिक दर्शक को इस लीग से जोड़ने का प्रयास करेंगे. अन्य राज्य की लीग की तुलना में डिजिटल मीडिया पर भी ‘महाराष्ट्र प्रीमियर लीग’को बेहद अच्छा रिस्पांस मिला है और इस वर्ष यह और बढ़ेगा इसका मुझे विश्वास है.
- रोहित पवार (विधायक व अध्यक्ष, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन)
- Rohit Pawar (MLA and President, Maharashtra Cricket Association)