Nashik Crime News | दो सगे भाईयों की बीच सड़क पर कोयते से हमला कर निर्दयता से हत्या; मृतकों में एक राष्ट्रवादी अजीत पवार गुट का पदाधिकारी

Nashik Crime (2)

नाशिक : Nashik Crime News | दो सगे भाईयों की बीच सड़क पर कोयते से हमला कर निर्दयता से हत्या कर दी गई. मृतकों के नाम उमेश उर्फ मन्ना जाधव व प्रशांत जाधव है. उमेश राष्ट्रवादी अजीत पवार गुट के पदाधिकारी थे. यह घटना बुधवार १९ मार्च की रात साढ़े 11 बजे हुई. इस घटना से शहर में खलबली मच गई है.

मिली जानकारी के अनुसार शहर में रंगपंचमी का जश्न चल रहा था. रात में शहर जब सो रहा था उपनगर पुलिस स्टेशन सीमा में पुणे हाईवे से सटे आंबेडकरवाडी में एक सार्वजनिक शौचालय के पास कोयताधारी हमलावरों ने जाधव भाइयों पर हमला कर दिया. एक से अधिक पर हमला किए जाने की वजह से दोनों लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए.

इसके बाद परिसर के युवाओं ने दोनों को तुरंत सरकारी जिला हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन मेडिकल अधिकारियों ने जांच के दोनों को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों का कहना है कि अधिक खून बहने की वजह से दोनों की मौत हुई है.

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उपायुक्त मोनिका राउत, सहायक पुलिस आयुक्त सचिन बारी, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र सपकाले, पुलिस निरीक्षक मधुकर कड, सहायक निरीक्षक हेमंत तोडकर की टीम घटनास्थल पर पहुंची थी. हमलावर फरार हो गए है. चार टीमें उनकी तलाश के लिए रवाना की गई है. यह जानकारी पुलिस उपायुक्त मोनिका राउत ने दी है.

You may have missed