National Judo Tournaments In Pune | सरकार के सहयोग से सांगली में जूडो खेल का निपुणता केंद्र बनाएंगे – मंत्री चंद्रकांत पाटिल (Video)
युवा उद्यमी पुनीत बालन की मांग पर पाटिल का आश्वासन; कैडेट राष्ट्रीय जूडो विजेताओं के लिए बालन की तरफ से कैश इनाम की बारिश
पुणे : पुनीत बालन ग्रुप (Punit Balan Group) के सहयोग और महाराष्ट्र एसोसिएशन की मदद से सांगली में जूडो खेल के खिलाड़ी निपुणता केंद्र खोलने के लिए सरकार प्रयासरत रहेगी. यह आश्वासन राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने दिया है.
शिव छत्रपति खेल कॉम्प्लेक्स महालुंगे बालेवाडी में इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स और पुनीत बालन गृप के सहयोग से आयोजित 15 से 18 उम्र वर्ग के कैडेट श्रेणी के कैडेट गुट के राष्ट्रीय जूडो स्पर्धा का उद्घाटन और ट्रॉफी अनावरण कार्यक्रम में मंत्री पाटिल बोल रहे थे. इस मौके पर युवा उद्यमी पुनीत बालन, इन्स्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स की अध्यक्षा मनीषा मल्होत्रा- मुखर्जी, एक्सिस बैंक के सईद हैदर और आदित्य गोल्हटकर, भारतीय जूडो महासंघ के निरीक्षक वीरेंद्र वशिष्ठ और सहायक सचिव सी एस राजन उपस्थित थे.
इस मौके पर युवा उद्यमी पुनीत बालन (Young entrepreneur Punit Balan) ने कहा कि सरकार के सहयोग से जूडो का निपुणता केंद्र बनाने की विनंती अपने भाषण में मंत्री पाटिल से की. इस पर पाटिल ने बोलते हुए तत्काल यह केंद्र बनाने की घोषणा की. पाटिल ने आगे कहा कि देश के सर्वांगीण प्रगति में खेल और खिलाड़ियों का उत्कर्ष हो इसके लिए मोदी सरकार प्रयासरत है. इसके लिए खिलाड़ियों और खेलों के कौशल के विकास के लिए केंद्र सरकार ने भरपूर फंड उपलब्ध कराया है. इसी तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार ने भी ऑलंपिक में खेले जाने वाले खेलों की सूची में खिलाड़ियों को नौकरी में पांच फीसदी आरक्षण और दस और बारहवीं के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए 25 मार्क्स उपलब्ध कराया है. साथ ही कैश का प्रावधान किया है.
पुनीत बालन ने कहा कि राष्ट्रीय जूडो स्पर्धा के कैडेट गुट के विजेताओं के लिए भरपूर इनाम की घोषणा की है. इसमें उन्होंने लड़के लड़कियों के कुल 16 वजन गुट के प्रत्येक गोल्ड मेडल प्राप्त खिलाड़ी के लिए11 हजार, रजत पदक प्राप्त खिलाड़ियों के लिए 7 हजार जबकि दो कांस्य पदक विजेताओं के लिए 5-5 हजार रुपए इस तरह से कुल पांच लाख रुपए के इनाम रकम की घोषणा की है.
कार्यक्रम में द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता प्रशिक्षक जीवन शर्मा और अर्जुन पुरस्कार विजेता यशपाल सोलंकी, स्पर्धा प्रमुख जे आर राजेश के साथ राज्य जूडो संगठन के अध्यक्ष धनंजय भोसले विशेष रुप से उपस्थित थे. कार्यक्रम की प्रस्तावना महाराष्ट्र जूडो संगठन के महासचिव शैलेश तिलक ने पढ़ी जबकि आभार तकनीकी सचिव दत्ता आफले ने जताया.
यह स्पर्धा दिनांक 23 से 25 जनवरी के दौरान हो रही है. इस स्पर्धा के लिए 29 राज्यों के करीब 600 खिलाड़ी, प्रशिक्षक, जज और पदाधिकारियों का पुणे शहर में आगमन हुआ है.
हेमावती नाग का विशेष सम्मान
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के बेहद दुर्गम परिसर में रहने वाली कुमारी हेमावती नाग नामक आदिवासी बालिका ने किसी तरह का विशेष साधन सुविधा उपलब्ध नहीं होने के बावजूद राष्ट्रीय स्कूल और राष्ट्रीय जूडो स्पर्धा में कई पदक जीते और इसलिए उसे राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हुआ है. इसे लेकर उसका कार्यक्रम में विशेष सम्मान चंद्रकांत पाटिल के हाथों किया गया. आज होने वाली स्पर्धा में लड़कियों के 40, 48, 52 और 57 किलो से कम वजन गुट में जबकि लड़कों के 50, 55, 60 और 66 किलो से कम वजन गुट की स्पर्धा शुरू हुई. शाम चार बजे के बाद इस गुट का अंतिम मैच शुरू होगा.