Prashant Aher-Micky Ghai | वरुणराज भिडे पत्रकारिता पुरस्कार ! ‘महाराष्ट्र टाइम्स’ के प्रशांत आहेर को आश्वासक पत्रकार पुरस्कार; ‘एबीपी माझा’ के पुणे प्रतिनिधि मिकी घई को इलेक्ट्रॉनिक मीडियम पुरस्कार

पुणे : Prashant Aher-Micky Ghai | वरिष्ठ पत्रकार वरुणराज भिडे की स्मृती में दिया जाने वाला वरुणराज भिडे पत्रकारिता पुरस्कार इस बार ‘लोकमत’ के विशेष संवाददाता यदु जोशी को प्रदान किया जाएगा. साथ ही ‘महाराष्ट्र टाइम्स’के विशेष प्रतिनिधि प्रशांत आहेर को आश्वासक पत्रकार पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
इसके साथ ही ‘लोकसत्ता’ के सांगली प्रतिनिधि दिंगबर शिंदे (ग्रामीण पत्रकारिता पुरस्कार) और ‘एबीपी माझा’के पुणे प्रतिनिधि मिकी घई को भी इलेक्ट्रॉनिक माध्यम पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.
इन पुरस्कारों का वितरण २८ अप्रैल को सांसद डॉ. अमोल कोल्हे की अध्यक्षता में सीनियर पत्रकार राजू परुलेकर के हाथों सम्पन्न होगा.
यह पुरस्कार समारोह वरुणराज भिडे मित्र मंडल की तरफ से आयोजित किया गया है. मुख्य पुरस्कार के तौर पर २५ हजार रुपए और स्मृति चिन्ह दिया जाएगा. जबकि आश्वासक पत्रकार पुरस्कार के तौर पर १० हजार रुपए और स्मृति चिन्ह दिया जाता है. इस वर्ष इस पुरस्कार का २3वां वर्ष है.
पुरस्कार चयन समिति में सीनियर पत्रकार मुकुंद संगोराम, विजय बावीसकर और अरुण म्हेत्रे शामिल थे. समन्वयक के तौर पर सीनियर पत्रकार जयराम देसाई ने जिम्मेदारी संभाली.
हा वर्ष की तरह सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता विभाग की परीक्षा में प्रथम आने वाले विधार्थियों को इस कार्यक्रम में यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान विभागीय कार्यालय की ओर से विशेष पुरस्कार दिया जाता है.