Pune Accident News | पुणे: बंडगार्डन मेट्रो स्टेशन के नीचे भीषण हादसा; दो चचेरे भाइयों की मौत, एक युवक गंभीर रूप से घायल

Pune Accident News | Pune: Horrific accident under Bundgarden Metro Station; Several cousins ​​die, one seriously injured

पुणे : Pune Accident News |  बंडगार्डन मेट्रो स्टेशन के नीचे एक काली पोलो कार (MH 14 DT 8292) के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

घायल को ससून अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतकों की पहचान यश प्रसाद भंडारी (23, निवासी थेरगांव, पिंपरी चिंचवड़) और ऋत्विक ऊर्फ ओम विनायक भंडारी (23, निवासी पिंपरीगांव, पुणे) के रूप में हुई है, दोनों चचेरे भाई थे। घायल युवक का नाम खुशवंत टेकवाणी है, जो कि बीड का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

You may have missed