Pune Crime Branch News | पुणे : एंटी नारकोटिक्स सेल ने येरवडा भाग से 13 किलो गांजा जब्त किया (Video)

पुणे: येरवडा भाग में गांजा बेचने आए दो लोगों को एंटी नारकोटिक्स सेल ने पकड़कर उनसे २ लाख ८१ हजार रुपए का १3 किलो गांजा जब्त किया है.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम जगदीश भवानसिंह बारेला (उम्र १८, नि. दहिवत, अंमलनेर, जि. जलगांव) और पवन सुभाष बारेला (उम्र २२, नि. कलकुंटी, जि. बरवानी, मध्य प्रदेश) है.
पुलिस कांस्टेबल संदीप शेलके को येरवडा में गांजा बेचने कुछ लोगों के आने की जानकारी मिली. इसके आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों को पकड़ लिया. उनके पास से २ लाख ८१ हजार रुपए की १3 किलो गांजा जब्त किया है. इस दौरान लष्कर पुलिस स्टेशन में नशीले पदार्थों की बिक्री मामले में दर्ज केस में फरार हुए आरोपी को एंटी नारकोटिक्स सेल ने कोंढवा परिसर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम नदीम मेमन उर्फ इब्राहिम अल्ताफ कच्छी (उम्र २५, नि. भागोदयनगर, कोंढवा) है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त रंजनकुमार शर्मा, अपर पुलिस आयुक्त शैलेश बलकवडे, पुलिस उपायुक्त निखिल पिंगले, सहायक पुलिस आयुक्त राजेंद्र मुलीक के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुदर्शन गायकवाड, सहायक निरीक्षक नितिन कुमार नाईक, संदीप शेलके, साहिल शेख, प्रशांत बोमादंडी, संदीप जाधव, रवींद्र रोकडे, मयूर सूर्यवंशी ने की.