Pune Crime News | क्या पुणे में कानून का डर खत्म? रात के अंधेरे में तीन युवकों ने गाड़ियों पर हमला कर तोड़ी शीशे

Pune Crime News | Has Law and Order Collapsed in Pune? Three Men Smash Car Windows at Night and Flee

पुणे: Pune Crime News | शहर में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं,  हत्या, गैंगवार, लूट और वाहन तोड़फोड़ की घटनाओं पर रोक लगाने में पुलिस विफल साबित हो रही है। नर्हे गांव इलाके में एक और चौंकाने वाली घटना हुई, जहां JSPM कॉलेज के पास रात के समय तीन युवक बाइक पर आए और पार्क की गई कारों पर रॉड और पत्थरों से हमला कर शीशे तोड़कर फरार हो गए। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई।

https://www.instagram.com/p/DRMbbUGiaJ0/?hl=en

सूचना मिलने पर सिंहगड रोड पुलिस ने आसपास के फुटेज जमा कर जांच शुरू कर दी। वीडियो में आरोपी बिना चेहरा ढके गाड़ियों को नुकसान पहुँचाते दिखते हैं। पिछले कुछ हफ्तों से नर्हे इलाके में चोरी, मारपीट और वाहन तोड़फोड़ की घटनाएं बढ़ने से स्थानीय लोग परेशान हैं। कॉलेज, कोचिंग और हॉस्टल की वजह से रात के समय सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ रही है।

नागरिकों ने पुलिस से अतिरिक्त पेट्रोलिंग और क्षेत्र के CCTV कैमरे अपग्रेड करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तकनीकी जांच शुरू कर दी है। लगातार हो रही घटनाओं ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग तेज हो रही है।

You may have missed