Pune Crime News | ‘यहां का बाप रामभाऊ सोनवणे’ ! कोयता से 17 वर्षीय युवक पर हमला कर जान से मारने का प्रयास, खडकवासला चौपाटी की घटना

marhan (2)

पुणे: कुछ दिन पहले मामूली बात को लेकर हुए झगड़े के गुस्से में दो लोगों ने अन्य नाबालिग को साथ लेकर एक १७ वर्षीय युवक पर हथियार, डंडे से मारपीट कर जान से मारने का प्रयास किया. इस मामले में नांदेड सिटी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. २ नाबालिग लड़कों कोद भी हिरासत में लिया गया है.

इस घटना में नकुल भिमा चव्हाण (उम्र १७, नि. लमाणवाडी खडकवासला) जख्मी हो गया है. उसका निजी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.

इस मामले में प्रणीत रोहन सरोदे (उम्र १६, नि. चांभारआली, खडकवासला) ने नांदेड सिटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने राज जाधव (उम्र २०, नि. चांभारआली, खडकवासला) और रामभाऊ सोनावणे (उम्र २५, नि. खडकवासला) को गिरफ्तार किया हैं.

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नकुल चव्हाण और शिकायतकर्ता प्रणीत सरोदे दोस्त है. राज जाधव और नकुल चव्हाण एक ही बस्ती में रहते है. इससे पूर्व मामूली बात को लेकर उनका झगड़ा हुआ था. १२ मार्च की शाम ५ बजे नकुल चव्हाण के घर पर गैस चूल्हे की आवश्यकता होने से वह खडकवासला चौपाटी के नकुल के भाई के मोमोज की दुकान से गैस का चूल्हा लेने के लिए बाइक से चौपाटी गया था. दुकान से चूल्हा निकालने के दौरान राज जाधव ५ से ६ लड़कों को लेकर वहां आया. उनके हाथ में धारदार हथियार थे. इस वजह से प्रणीत व नकुल दोनों वहां से भागने लगे. प्रणीत एक के पीछे जाकर छिप गया.

इन लड़कों ने कुछ दूरी पर नकुल को पकड़ा. राज जाधव ने हाथ के धारदार हथियार से नकुल के सिर पर हमला किया. इसके साथ ही दो लड़कों ने लकड़ी के डंडे से उसके मुंह, सिर पर हमला किया. इसके बाद ये सभी लोग हाथों में हथियार लहराकर ‘‘यहां का बाप रामभाऊ सोनवणे है, हमसे उलझने का नहीं, उलझोगे तो हम छोड़ेंगे नहीं. इसके बाद शोर मचाने लगे. इसकी वजह से बीआरटी के बस स्टॉप पर रुके लोग घबराकर वहां से चले गए. इसके बाद ये सभी लोग अपनी गाड़ियों से वहां से निकल गए. इसके बाद नकुल चव्हाण को डेक्कन के सह्याद्रि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सहायक पुलिस निरीक्षक राहुल यादव मामले की जांच कर रहे है.

You may have missed