Pune Crime News | पालघन लहराकर केस वापस लो नहीं तो पति का मर्डर कर दूंगा; पुलिस से शिकायत करने के गुस्से में महिला का दुपट्टा खींचकर छेड़छाड़

molestation case

पुणे: पुराने झगड़े को लेकर धमकी की शिकायत दर्ज कराने से नाराज होकर एक ने महिला का दुपट्टा खींचकर छेड़छाड़ की. हथियार लहराकर केस वापस नहीं लेने पर पति का मर्डर करने की धमकी देने की शिकायत सामने आई है.

इस मामले में एक २७ वर्षीय महिला ने खडक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने रोहित आल्हाट (नि. भावसार मंगल कार्यालय के पास, एकबोटे कॉलोनी) के खिलाफ केस दर्ज किया है.

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता बर्तन कपड़े धोने का काम करती है. जबकि उसका पति टिंबर मार्केट में हमाली का काम करता है. ८ मार्च को शिकायतकर्ता व उसका पति भावसार मंगल कार्यालय के पास खड़े थे. इसी दौरान पुराने झगड़े को लेकर रोहित आल्हाट ने उनसे गाली गलौज कर एट्रोसिटी कानून के तहत झूठा केस दर्ज कराने की धमकी दी थी. इसे लेकर आल्हाट के खिलाफ लोहियानगर पुलिस चौकी में केस दर्ज कराया गया था.

शिकायतकर्ता ९ मार्च की दोपहर साढ़े तीन बजे अपने घर के पास गप्प कर रही थी. इसी दौरान रोहित आल्हाट वहां आया.उसने अन्य महिलाओं के सामने अश्लील गाली गलौज शुरू कर दी. महिला ने गाली गलौज नहीं करने के लिए कहा. इस पर आरोपी ने शिकायतकर्ता का दुपट्टा खींचकर उसे स्पर्श कर छेड़छाड़ की. इसके बाद पालघन हथियार निकालकर लहराकर कहा कि कल तुम्हारे पति द्वारा मेरे खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत वापस लो. नहीं तो तुम्हारे खिलाफ एट्रोसिटी कानून के तहत झूठा केस दर्ज कराउंगा. तुम्हारे पति का मर्डर कर दूंगा. इस तरह की धमकी देकर चला गया. पुलिस उपनिरीक्षक यशवंत पडवले मामले की जांच कर रहे है.

You may have missed