Pune Crime News | पुणे: शरद मोहोल गैंग के एक सदस्य सहित तीन कुख्यात अपराधियों से 4 पिस्टल और 5 कारतूस जब्त
पुणे: Pune Crime News | शरद मोहोल गैंग के एक सदस्य सहित तीन कुख्यात अपराधियों से 4 पिस्टल और 5 कारतूस जब्त; पिंपरी चिंचवड़ क्राइम ब्रांच यूनिट 2 की बड़ी कार्रवाई
पुणे: शरद मोहोल गैंग के एक सदस्य समेत तीन कुख्यात अपराधियों को क्राइम ब्रांच की यूनिट 2 ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 4 पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं – प्रविण गुंडेश्वर अंकुश (21), विकी दीपक चव्हाण (20) और रोहित फुलचंद भालशंकर (22)।
विकी चव्हाण शरद मोहोळ गैंग का सक्रिय सदस्य है और इससे पहले भी हिंजवड़ी पुलिस उसे दो पिस्टल और चार जिंदा कारतूस के साथ पकड़ चुकी है।
अन्य आरोपियों के खिलाफ भी महाराष्ट्र के विभिन्न थानों में गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें अपहरण, विनयभंग, चोरी, पॉक्सो आदि शामिल हैं।
ACP डॉ. विशाल हिरे के मार्गदर्शन में अवैध हथियार रखने वालों की जानकारी निकाली जा रही थी। 12 नवंबर को इन अपराधियों के हिंजवड़ी-माण रोड के पास आने की खबर मिली, जिसके बाद जाल बिछाकर तीनों को दबोचा गया। पूरी कार्रवाई पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई।
