Pune Crime News | पुणे : सरपंच को बंदूक दिखाकर धमकाने वाला आरोपी जेल भेजा गया
पुणे : Pune Crime News | पुरंदर तहसील के जवळार्जून क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वाले एक आरोपी ने गांव के सरपंच को पिस्तौल दिखाकर धमकाया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। आरोपी का नाम प्रशांत रमेश राणे है। जेऊरी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। यह जानकारी सहायक पुलिस निरीक्षक दीपक वाकचौरे ने दी।
सरपंच सोमनाथ दत्तात्रय कणसे की शिकायत के अनुसार, 16 तारीख की सुबह एक सार्वजनिक कार्यक्रम में राणे ने कणसे पर हमला किया। अवैध शराब के धंधे को रोकने के कारण उन्होंने गुस्से में आकर पिस्तौल दिखाते हुए गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही दो लाख रुपये की मांग भी की गई। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया। सासवाड़ कोर्ट ने उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था।
गांव के चुने हुए प्रतिनिधियों पर बढ़ते हमलों के कारण लोगों में भय का माहौल है। अवैध शराब माफियाओं का बढ़ता दबदबा और उनके हौसले एक बार फिर सामने आए हैं।
