Pune Crime News | पुणे: दोस्तों ने ही व्यापारी के सिर में गोली मारकर की हत्या; वडमुखवाड़ी में वारदात, दोनों आरोपी फरार
पुणे : Pune Crime News | व्यक्तिगत विवाद के चलते एक व्यापारी की उसके ही दोस्तों ने कार में बिठाकर सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए हैं और पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
मारे गए व्यापारी का नाम नितीन शंकर गिलबिले (उम्र 37, निवासी वडमुखवाड़ी, चरहौली) है। उसके दोस्त अमित जीवन पठारे (उम्र 35, निवासी पठारे मळा, चरहौली) और विक्रांत ठाकुर (निवासी सोलू, तहसील खेड़) इस मामले में मुख्य संदिग्ध हैं।
नितीन अपने पीछे पत्नी, दो बच्चे, माता-पिता और भाई को छोड़ गए हैं। कुछ महीनों पहले ही उन्होंने अलंकापूरम रोड पर एक होटल शुरू किया था और अन्य व्यावसायिक गाले किराए पर दिए थे। वे जमीन के व्यवसाय से भी जुड़े थे।
घटना के दिन शाम लगभग 6 बजे नितीन और कुछ लोग अलंकापूरम रोड के पास खड़े थे। तभी अमित और विक्रांत फॉर्च्युनर कार से आए और नितीन को कार में बिठा लिया। रास्ते में कार में हुई बातचीत के बाद दोनों ने नितीन के सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही दिघी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुँची। पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई। हत्या के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए हैं और पुलिस की टीमें उनकी तलाश कर रही हैं।
हत्या का सटीक कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही कारण सामने आने की उम्मीद है, ऐसा दिघी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक प्रमोद वाघ ने बताया।
