Pune Crime News | पुणे : निवेशकों को करोड़ों रुपए का चूना लगाकर फरार हुए अविनाश राठौड़, विशाखा राठौड़ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

पुणे: पैसे दोगुने करने का झांसा देकर सैकड़ों निवेशकों के साथ पुलिस को भी चूना लगाने वाले राठौड़ पति पत्नी के खिलाफ कोर्ट ने नोटिस भेजा है. इस मामले में अविनाश अर्जुन राठौड़ और विशाखा अविनाश राठौड़ (आनंदबन सोसायटी, रावेत, मूल नि. अमरावती) को नोटिस भेजा गया है. इस नोटिस के जरिए इन दोनों को ७ मार्च से पूर्व एमपीडीए विशेष कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है.
इसे लेकर मिली जानकारी के अनुसार बाणेर रोड के एपीएस वेल्थ वेंचर एलएलपी कंपनी में अविनाश राठौड़ व उनकी पत्नी विशाखा राठौड़ संचालक है.
उन्होंने हर महीने १० फीसदी रिटर्न का लालच देकर हजारों लोगों से पैसे लिए. इसके बाद दो वर्ष पूर्व दोनों कार्यालय में ताला लगाकर फरार हो गए. चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आर्थिक अपराध शाखा की तरफ से इस मामले की जांच की जा रही है. करीब दो वर्ष दोनों की तलाश करने पर भी वे नहीं मिले तो पुलिस ने उन्हें फरार घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की है. कोर्ट ने उन्हें ७ मार्च से पूर्व हाजिर होने का वारंट जारी किया है.