Pune Crime News | पुणे: खानापुर में युवक की हत्या की साजिश वाले सीआर बॉयज़ गैंग का फरार आरोपी 5 महीने बाद गिरफ्तार

Pune Crime News | Pune: CR Boys Gang Shooter Prakash alias Lalya Shantaram Yewale Arrested

पुणे : Pune Crime News |  खानापुर के एक युवक को गोली मारकर हत्या करने की कोशिश करने वाले सीआर बॉयज़ गैंग के फरार आरोपी को आखिरकार 5 महीनों बाद कोथरुड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

युवक ने अपने मित्र को गुंडा तत्वों के साथ न बैठने के लिए समझावली दी थी। इस बात से नाराज गैंग के सदस्यों ने उस पर पिस्तौल से गोली चलाने का प्रयास किया। सौभाग्य से गोली चली नहीं और युवक बच गया।

वारदात के बाद जब शिकायत देने के लिए वह पुलिस-स्टेशन जा रहा था, उसी दौरान गैंग के 13-15 सदस्यों ने उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ की और उसकी मां के सिर पर पिस्तौल रखकर धमकियां दीं।

इस गंभीर मामले में आरोपी प्रकाश उर्फ लाल्या शांताराम येवले Prakash alias Lalya Shantaram Yewale (27) सहित कुल 22 लोगों पर हत्या के प्रयास का केस हडेली पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था।

लगातार फरार रहे येवले को कोथरुड पुलिस ने कोंबिंग ऑपरेशन के दौरान दबोच लिया। मेडिकल जांच के बाद उसे हवेली पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

You may have missed