Pune Crime News | पुणे: रिकॉर्ड पर दर्ज अपराधी सब्जी विक्रेता से देसी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद

Pune Crime News | Pune: Crime Branch Seizes Country-Made Pistol, 2 Live Cartridges from Notorious Vegetable Vendor

पुणे: Pune Crime News |  पुणे में अपराध शाखा की यूनिट 3 ने कार्रवाई करते हुए एक देसी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस रिकॉर्ड पर दर्ज अपराधी से जब्त किए।

आरोपी की पहचान गणेश सतीश रणखांब (35 वर्ष), निवासी शास्त्रीनगर, कोथरुड के रूप में हुई है। सब्जी विक्रेता होने के बावजूद उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं जिसमें 2013 का हत्या का मामला, 2017 का हत्या के प्रयास का मामला, और मारपीट जैसे अपराध शामिल हैं।

14 नवंबर को कोथरुड–वारजे क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी एनडीए-खडकवासला रोड पर टी-पॉइंट चौक पर पिस्टल के साथ खड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में लिया। उसकी तलाशी में ₹41,000 की एक देसी पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुए।
आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे उत्तमनगर पुलिस स्टेशन की कस्टडी में सौंप दिया गया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शनाखाली यूनिट 3 की टीम ने की।

You may have missed