Pune Crime News | पुणे: फेक PhonePe भुगतान दिखाकर पेट्रोल पंपों से भागने वाले दो ठग 12 घंटे में गिरफ्तार

Pune Crime News | Pune: Duo Arrested in 12 Hours for Fake PhonePe Payment Scam at Petrol Pumps; Cheated 20–25 Stations

पुणे: Pune Crime News | फेक फोनपे भुगतान दिखाकर पेट्रोल पंपों से भागने वाले दो ठग 12 घंटे में गिरफ्तार, 20–25 जगह दोहराई वारदात

पुणे में पेट्रोल भरवाने के बाद नकली फोनपे भुगतान का झांसा देकर भागने वाले दो भुरटे चोरों को फरासखाना पुलिस ने सिर्फ 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने इसी तरीके से शहर में 20 से 25 पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों को चूना लगाया था।

https://www.instagram.com/p/DRef6-ICWDr/?hl=en

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

निरंजन जालिंदर घाटोले Niranjan Jalindar Ghatole (23, दत्तवाड़ी)

इरफान इमाम शेख Irfan Imam Shaikh (23, धनकवड़ी)

शिकायतकर्ता समीर याकूब काज़ी ने मंगलवार पेठ, पंचरत्न सर्विस स्टेशन में 23 नवंबर की रात घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

आरोपी पेट्रोल भरवाने के बाद पेटीएम QR कोड लेकर फर्जी UPI भुगतान दिखाते, और भुगतान न हुआ कहने पर गाली-गलौज कर मौके से भाग जाते थे।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी के नंबर के आधार पर दोनों को पकड़ा। पुलिस के अनुसार उन्होंने निशान कार, और डेबिट कार्ड का भी उपयोग किया था।

पुलिस ने बताया कि निरंजन घोटाले भारती अस्पताल में एक्स-रे विभाग में काम करता है, और उसी की कार से वे लगातार वारदात करते थे।

You may have missed