Pune Crime News | पुणे: पिस्तौल के साथ घूम रहे सरगना को क्राइम ब्रांच ने दबोचा; रमज़ान उर्फ़ टिपू आदम पटेल गिरफ्तार
पुणे : Pune Crime News | क्राइम ब्रांच यूनिट-1 ने पिस्तौल रखने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। मंगलवार पेठ इलाके से आरोपी के पास से देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपी का नाम रमज़ान उर्फ़ टिपू आदम पटेल Ramzan alias Tipu Adam Patel (उम्र 33), निवासी शिरूर, पुणे जिला है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि जन्म-मृत्यु नोंदणी कार्यालय के पास एक व्यक्ति देसी कट्टा लेकर खड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया गया। जांच में उसके पास से ₹50,000 की देसी पिस्तौल और ₹1,000 के जिंदा कारतूस बरामद हुए। फरसखाना पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
