Pune Crime News | पुणे: कोरेगांव पार्क के थ्री–स्टार होटल में विदेशी युवती से कराया जा रहा था ‘धंदा’, तीन युवतियों की रेस्क्यू, एक आरोपी गिरफ्तार

Pune Crime News | Pune: Sex Racket Busted in Koregaon Park Three–Star Hotel; Three Women Rescued, One Arrested

पुणे: Pune Crime News | पुणे के कोरेगांव पार्क स्थित एक थ्री–स्टार होटल में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना पर अनैतिक मानव तस्करी प्रतिबंधक सेल ने छापा मारा। इस कार्रवाई में एक विदेशी युवती सहित दो अन्य युवतियों को रेस्क्यू किया गया, जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम आदित्य अनिलकुमार सिंह (39) है, जो कोरेगांव पार्क स्थित साईबाबा मंदिर क्षेत्र में रहता है।

सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस ने फर्जी ग्राहक भेजा, जिसके बाद ‘द हेवन’ होटल पर छापेमारी की गई। यहां से युवतियों को छुड़ाकर महिलाओं के आश्रम में भेजा गया। आरोपी के खिलाफ कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष टीम ने की।

You may have missed