Pune Crime News | पुणे : जन्मदिन का केक काटने के लिए पिस्तौल व सत्तूर का इस्तेमाल कर दहशत पैदा करने वाला गुंडा गिरफ्तार (Video)

पुणे: जन्मदिन का केक काटने के लिए पिस्तौल रखकर सत्तूर का इस्तेमाल कर दहशत पैदा करने वाले गुंडे को खडक पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपी का नाम अनिकेत दीपक गायकवाड (उम्र १९, नि. काशेवाडी, भवानी पेठ) है. उसके पास से एक पिस्तौल, सत्तूर और बाइक सहित १ लाख ४५ हजार ५०० रुपए का माल जब्त किया गया है.
खडक पुलिस स्टेशन के क्राइम प्रतिबंधक टीम 3 मार्च की रात पेट्रोलिंग कर रही थी. संदिग्धों की तलाशी के दौरान पुलिस हवलदार हर्षल दुडम, पुलिस कांस्टेबल कृष्णा गायकवाड को जानकारी मिली कि घोरपडे पेठ के पीएमसी कॉलोनी में अनिकेत गायकवाड पिस्तौल व सत्तूर लेकर जन्मदिन का केक काटने के लिए खड़ा है. इस खबर के अनुसार पुलिस ने जाल बिछाकर उसे पकड़ने का प्रयास किया. पुलिस व उसकी आंखें टकराने पर वह फरार होने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान पुलिस ने उसका पीछा कर कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से देसी पिस्तौल व बाइक की डिक्की में सत्तूर मिला. इसलिए पुलिस ने उसकी बाइक जब्त कर ली. उसके साथ मौजूद नाबालिग लड़के को भी हिरासत में ले लिया गया.
https://www.instagram.com/reel/DGzrQPAJbmQ/?utm_source=ig_web_copy_link
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा, अपर पुलिस आयुक्त प्रवीण पाटिल, पुलिस उपायुक्त संदीप सिंह गिल, सहायक पुलिस आयुक्त अनुजा देशमाने के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शशिकांत चव्हाण, पुलिस निरीक्षक (क्राइम), शर्मिला सुतार, मनोज कुमार लोंढे, सहायक पुलिस निरीक्षक अनिल सुरवसे, पुलिस उपनिरीक्षक प्रल्हाद डोंगले, पुलिस हवलदार हर्षल दुडम, पुलिस कांस्टेबल किरण ठवरे, कृष्णा गायकवाड, विश्वजीत गोरे, अक्षयकुमार वाबले, योगेश चंदेल, मयूर काले, शोएब शेख ने की.