Pune Crime News | पुणे: करीब 150 सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद चोर पुलिस के हाथ लगा; ट्रेन से चोरी हुआ10 लाख का गहना दंपति को वापस किया

pune police

पुणे: इंदौर दौड एक्सप्रेस से सफर के दौरान यात्री का बैग उतारने में मदद करने के बहाने चोर ने बैग से ११ लाख रुपए का गहना गायब कर दिया था. पुणे रेलवे पुलिस ने इस चोर को पकड़कर १० लाख ८४ हजार रुपए का गहना जब्त किया है. ये गहने एक कार्यक्रम में दंपति को वापस किए गए.

शिरीष विठ्ठलराव शितोले (उम्र ७3, नि. देवारा, मध्य प्रदेश) इंदौर दौंड एकसप्रेस से १3 जनवरी की दोपहर में आ रहे थे. पुणे रेल्वे स्टेशन के पास आने पर चार लोगों ने उतरने में मदद करने की बात कहकर उनके बैग को हाथ में ले लिया. ट्रेन से उतरने के बाद उनका बैग उन्हें वापस कर वे निकल गए. इस दौरान उन्हें ट्रैली बैग का चेन खुला हुआ दिखा. उन्होंने बैग खोलकर देखा तो बैग से ११ लाख २८ हजार १५० रुपए का सोना व चांदी के गहने वाला पर्स नहीं था. उन्होंने इस मामले में रेलवे पुलिस से इसकी शिकायत की.

जांच टीम ने मामले की जांच के दौरान करीब १५० जगहों के सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की. सीसीटीवी में दिख रहे संदिग्धों की गतिविधियों को देखकर आरोपी का पता लगाया. उनका फोटो प्राप्त किया गया. गहने चोरी करने वाले आरोपी घोरपडी में होने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने घोरपडी के रेल्वे यार्ड में जाकर आरोपी सुमितकुमार सतवीर सिंह (उम्र 3०, नि. सुलतानपुरी सनी बाजार रोड, दिल्ली, मूल नि. जाटलुहारी, ता. भवानी खेडा, जि. भवानी, हरियाना) को पकड़ा. उससे पूछताछ करने के बाद उसे २४ जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से १० लाख ८3 हजार ४०० रुपए का चोरी हुआ सोना व चांदी के गहने जब्त किए. कोर्ट की प्रक्रिया पूरी कर उसे शिकायतकर्ता को वापस कर दिया गया है.

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक तुषार दोषी, अपर पुलिस अधीक्षक रोहिदास पवार, उपविभागीय पुलिस अधिकारी बिपीन हसबनीस के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद खोपीकर, पुलिस उपनिरीक्षक यशवंत सालुके, पुलिस हवलदार कदम, टेके, दांगट, कांबले, बिडकर, पुलिस कांस्टेबल केंद्रे, मधे, केंद्रे, वाघमारे ने की है.

You may have missed