Pune Crime News | पुणे: कोयते लेकर दहशत फैलाने वाले तीन सरगना गिरफ्तार; लष्कर पुलिस की तत्काल कारवाई
पुणे : Pune Crime News | सोलापुर बाजार स्थित मारवाड़ी गली में देर रात कोयते लेकर लोगों को धमकाने और गाली-गलौज करने वाले तीन शातिर अपराधियों को लष्कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों में राहुल प्रमोद पवार (20), विराज सतीश गाडे (21) और अंश नितेश खरात (22) शामिल हैं—तीनों सोलापुर बाजार, कैंप क्षेत्र के रहने वाले हैं।
यह घटना 15 नवंबर की रात करीब 12:15 बजे मारवाड़ी गली में हुई।
पुलिस हवालदार अतुल ज्ञानेश्वर मेंगे ने इस मामले में लष्कर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार, पीएसआई राहुल घाडगे और उनकी टीम कॉम्बिंग ड्यूटी पर सोलापुर बाजार इलाके में गस्त कर रही थी। उसी दौरान उन्होंने देखा कि आरोपी हाथों में धारदार कोयते लेकर लोगों को गालियां दे रहे थे और धमकी दे रहे थे—“हमारे नज़दीक आया तो गेम खत्म कर देंगे।”
आरोपियों को देखकर पैदल चलने वाले व बाइक सवार लोग घबराकर पीछे मुड़ने लगे।
पुलिस ने आगे बढ़कर उन्हें रोकने का प्रयत्न किया, जिस पर आरोपी भागने लगे। पुलिस टीम ने तीनों को दौड़ाकर पकड़ा और उनके पास से कोयता जप्त किया। मामले की जांच हवालदार गणेश कोळी कर रहे हैं।
