Pune Crime News | पुणे: फुरसुंगी में वाहनों में तोड़फोड़, घटना CCTV में कैद; कदीर इक़बाल शेख गिरफ्तार

Pune Crime News | Pune: Vehicle Vandalism in Fursungi Caught on CCTV; Kadir Iqbal Shaikh Detained

पुणे: Pune Crime News | पुणे में फिर से असामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव की घटना सामने आई है। हांडेवाड़ी के पास फुरसुंगी स्थित आदर्शनगर में रात में युवकों के समूह ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की। सूत्रों के अनुसार, 10–15 दोपहिया, एक कार और एक रिक्शा क्षतिग्रस्त हुए हैं। घटना JSPM कॉलेज के पीछे के क्षेत्र में हुई।

https://www.instagram.com/p/DRZNazYD4Y0

इस दौरान तोड़फोड़ करते दिखाई देने वाले 5–6 युवक CCTV कैमरे में कैद हुए। फुरसुंगी पुलिस ने कदीर इक़बाल शेख (22) को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनकी तलाश जारी है।