Pune Crime News | पुणे: होटल कर्मचारी पर हमला करने वाला और MCOCA केस में फरार आरोपी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच ने दबोचा

Pune Crime News | Pune: Wanted Criminal Arrested by Crime Branch for Assaulting Hotel Worker; Accused Was Absconding in MCOCA Case

पुणे : Pune Crime News | क्राइम ब्रांच यूनिट-3 ने उस शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है जो कात्रज के तानिष्क रेस्टो बार में शराब की बोतल से होटल कर्मचारी के सिर पर हमला करने के मामले में फरार था और जिस पर MCOCA के तहत कार्रवाई भी हो चुकी है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम रामदास बाबन कचरे Ramdas Baban Kachare (उम्र 23, निवासी मुलशी) है। उसके खिलाफ हिंजवड़ी और पौड पुलिस थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक वह पहले भी कई गंभीर मामलों में शामिल रहा है। यह घटना 8 अक्टूबर 2025 को सामने आई थी। घटना के बाद वह फरार हो गया था।

सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को वारजे ब्रिज के पास पकड़ा। आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है।