Pune Crime News | नाबालिग लड़के से देसी कट्टा व जिंदा कारतूस जब्त! भारती विद्यापीठ पुलिस की कार्रवाई, मृत दोस्त द्वारा रखने के लिए देने का दावा

New Project (22)

पुणे : Pune Crime News | डाका डालने की तैयारी, मारपीट के मामले में शामिल १७ वर्षीय लड़का देसी कट्टा लेकर घूम रहा था. इसकी जानकारी मिलने पर भारती विद्यापीठ पुलिस ने नाबालिग लड़के से देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस जब्त किया है. नाबालिग का दावा है कि यह उसके मृत दोस्त ने रखने के लिए दिया था.

भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन की जांच टीम २९ अप्रैल को पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस कांस्टेबल मितेश चोरमोले, अभिनय चौधरी, सागर बोरगे को मुखबिरों से जानकारी मिली कि कात्रज से मांगडेवाडी की तरफ जाने वाली सड़क पर रतन मोटर्स कंपनी के पास एक लड़का देसी कट्टा लेकर रुका है. पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर इस नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया. उसके पास से ५० हजार रुपए का एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस जब्त किया गया. इस नाबालिग लड़के पर इससे पूर्व डाका डालने की तयारी, मारपीट का केस दर्ज है. उसका दावा है कि यह देसी पिस्तौल उसके मृत दोस्त ने रखने के लिए दिया था.

यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त राहुल आवारे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सावलाराम सालगांवकर, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) राहुल कुमार खिलारे, पुलिस उपनिरीक्षक निलेश मोकाशी, पुलिस कांस्टेबल मितेश चोरमोले, अभिनय चौधरी, सागर बोरगे, किरण साबले, सचिन सरपाले, महेश बारवकर, मंगेश पवार, सचिन गाडे, निलेश खैरमोडे, तुकाराम सुतार, संदीप आगले ने की है.

You may have missed