Pune-Ernakulam Express | रेल्वे यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर! पुणे- एर्नाकुलम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 महीने के लिए रद्द

Pune Railway | Good news for railway passengers; 4 special trains in Pune division will run till February 2026

रेलवे स्टेशन परिसर में चल रहे काम की वजह से पुणे- एर्नाकुलम सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो महीने के लिए रद्द कर दिया गया है. पुणे- सांगली की यह रेल सेवा १८ जनवरी से १२ अप्रैल तक बंद रहेगा. जबकि एक्सप्रेस पनवेल, मडगांव मार्ग होकर दो महीने के लिए शुरू रहेगा.

दक्षिण- पश्चिम रेल्वे के तहत कैसलरॉक से कुलम रेल्वे स्टेशन के बीच यह काम चल रहा है. रेल्वे स्टेशन के पास चल रहे काम की वजह से यात्रियों की सुरक्षा कारणों को देखते हुए प्रशासन की तरफ से सातारा, सांगली और मिरज मार्ग होकर जाने वाली एर्नाकुलम सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो महीने के लिए रद्द कर दिया गया है.

१८ जनवरी से १२ अप्रैल तक यह रेल सेवा पुणे – सांगली रुट पर बंद रहेगी. यह एक्सप्रेस पनवेल, मडगांव रुट होकर दो महीने के लिए जारी रहेगी. ऐसे में पुणे से नागपुर रेल सेवा १८ जनवरी से १२ अप्रैल और बेलगांव की तरफ से पुणे की तरफ जाने वाली जाणारी एर्नाकुलम सुपरफास्ट एक्सप्रेस २० जनवरी से १४ अप्रैल तक बंद रहेगी. इसकी जानकारी मिरज रेल्वे कृति समिति की तरफ से दी गई है.

ऐसे में अब सातारा, सांगली और मिरज कोल्हापुर से होकर केरल जाएगी. इससे यात्रियों को भारी परेशानी होगी. जबकि अगर हम एर्नाकुलम सुपरफास्ट एक्सप्रेस का इस्तेमाल कर सफर करते है तो दो महीने के लिए अन्य रुट या अन्य वाहनों का इस्तेमाल कर सफर करे, क्योंकि दो महीने के लिए रेल सेवा पुणे- सांगली रुट पर बंद रहेगी.

You may have missed