Pune Pimpri Crime News | पुणे: बंद घर में चोरी करने वाला कुख्यात चोर गिरफ्तार; 7 लाख का माल बरामद
पुणे : पिंपरी चिंचवड़ क्राइम ब्रांच यूनिट 1 ने बंद घरों में चोरी करने वाले एक कुख्यात चोर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से करीब 7 लाख रुपये का चोरी का माल बरामद किया है।
आरोपी का नाम धनंजय हरीश काले (29) है। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह निगड़ी प्राधिकरण क्षेत्र में चोरी के गहने बेचने आने वाला है, जिसके बाद उसे पकड़ा गया।
उसके साथी चंद्रकांत अनंता माने और सुनील मल्हारी तळवारे की तलाश जारी है। तफ्तीश में सामने आया है कि इन तीनों ने मिलकर सांगवी और निगड़ी थाना क्षेत्रों में कई चोरी की वारदातें की हैं। साथ ही पुणे, पिंपरी चिंचवड़ और महाराष्ट्र के अन्य जिलों में 50–60 चोरी के मामले इनके नाम पर दर्ज हैं।
